HOLI पर कार में तेज म्यूजिक बजा रहा था शराबी शख्स, पुलिसवाले ने टोका, तो कार चढ़ा दी

द्वारका इलाके में होली के दिन दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को नशे की हालत में कार से कथित तौर पर टक्कर मारने की कोशिश करने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 11, 2023 12:45 AM IST / Updated: Mar 11 2023, 06:16 AM IST

नई दिल्ली. द्वारका इलाके में होली के दिन दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को नशे की हालत में कार से कथित तौर पर टक्कर मारने की कोशिश करने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को कार में म्यूजिक सिस्टम की आवाज कम करने के लिए कहा गया था।

Latest Videos

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका साउथ थाने के दो कर्मी सेक्टर-10 बाजार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने एक कार में तेज संगीत बजने की आवाज सुनी।

अधिकारी ने कहा कि वॉल्यूम कम करने के लिए कहने के बाद शख्स ने अपनी कार हेड कांस्टेबल जगदीश पर चढ़ाने की कोशिश की। वे इसकी चपेट में आने से बचने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने कहा कि दो हेड कांस्टेबलों ने आपत्तिजनक वाहन का पीछा किया और द्वारका के धुलसीरस गांव निवासी चालक नितिन गोदारा को पकड़ लिया। आरोपी चालक नशे की हालत में पाया गया और उसकी मेडिकल जांच कराई गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोंडा. यूपी के गोंडा के एक निलंबित सब-रजिस्ट्रार को विशेष जांच दल(SIT) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया, जो फर्जी जमीन के कागजात और फर्जी वसीयतनामा के कई मामलों में वांटेड था।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फर्जी जमीन के कागजात और वसीयत के आरोपों की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने अंबेडकर चौराहे के पास से सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया। सिंह पर मुख्य आरोपी बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर रजिस्ट्रेशन आफिस के बजाय आरोपियों के घर पर डीड रजिस्टर्ड कराने की साजिश रचने का आरोप है।

आरोप यह भी है कि उसने नियमों का उल्लंघन करते हुए अन्य जिलों से संबंधित कई फर्जी वसीयतें यहां दर्ज कराईं। एसपी ने बताया कि फर्जी वसीयत के 22 मामलों में सौरभ सिंह नामजद आरोपी है।

यह भी पढ़ें

Oman Sex Trade: ओमान में भारतीय महिलाओं की लगती है ऊंची बोली, जानवरों सा होता है बर्ताव

Love मैरिज के बाद पोल खुलने पर पति ने पहली पत्नी के साथ मिलकर प्रेमिका पर कर दिया एसिड अटैक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन