लड़की का नंबर मांगना यौन उत्पीड़न नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

किसी लड़की या महिला से उसका नंबर मांगना गलत हो सकता है। लेकिन वह यौन उत्पीड़न नहीं हो सकता है। ये बात गुजरात हाईकोर्ट ने एक केस में पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के खिलाफ कही है। आईये जानते हैं। क्या है पूरा मामला।

 

अहमदाबाद. गुजरात के गांधीनगर में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। महिला ने सेक्टर 21 में रहने वाले समीर रॉय पर आरोप लगाया है कि उसने युवती का मोबाइल नंबर, उसका नाम और पता पूछा था। इस केस में कोर्ट ने कहा कि किसी का नंबर पूछना गलत हो सकता है। लेकिन उसे यौन उत्पीड़न नहीं मान सकते हैं।

पुलिस ने बदले के लिए रची साजिश

Latest Videos

इस मामले में समीर रॉय ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनके खिलाफ की गई एफआईआर बदला लेने की नियत से की गई है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को पुलिस ने उनके साथ मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है।

जस्टिस देसाई ने कहा यौन उत्पीड़न नहीं

इस मामले में समीर ने बताया कि उन्हें 9 मई को पता चला था कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में केस दर्ज किया गया है। ये इस मामले में गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निरजार देसाई ने कहा कि अगर कोई किसी से उसके नंबर पूछता है तो यह उसके लिए अपमानजनक या गलत हो सकता है। लेकिन ये यौन शोषण नहीं हो सकता है। इसके लिए एफआईआर दर्ज करवाना भी गलत है।

यह भी पढ़ें : 18 जुलाई को खुलेगा जगन्नाथ पुरी का खजाना, मंदिर में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध

आईपीसी की धारा 354

जस्टिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 यौन उत्पीड़न के तहत सजा के लिए है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354A में केस दर्ज किया है। अगर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को सही माना जाए तो क्या किसी अज्ञात महिला का नाम, नंबर या पता पूछना यौन शोषण है। इसलिए एफआईआर में लिखित तथ्यों के आधार पर ये यौन उत्पीड़न नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे, सिर्फ 7 घंटे में प्रयागराज से दिल्ली

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा