चांदीपुरा वायरस ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। इस वायरस की चपेट में आने से अभी तक 4 साल के बच्चे सहित करीब 15 लोगों की मौतें हो चुकी है। इसलिए आपको भी अलर्ट रहने की जरूरत है।
अहमदाबाद. गुजरात में चांदीपुरा वायरस की एंट्री हो गई है। ये वायरस इतना खतरनाक है कि कुछ ही दिनों में इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात तो यह कि ये वायरस गुजरात के 12 जिलों में अपने पैर पसार चुका है। इस वायरस की जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं। जहां से एक चार साल की बच्ची की मौत भी इसी वायरस के कारण होने की पुष्टि हुई है।
चांदीपुर वायरस के लक्षण
चांदीपुर वायरस के लक्षण आम हैं। इसकी पहचान जांच से ही संभव है। इस वायरस की चपेट में आने से व्यक्ति को सिरदर्द, बदन दर्द, शरीर में अकड़न, बुखार आदि समस्या होती है। चूंकि ये समस्या
15 लोगों की मौत, 24 केस आए सामने
चांदीपुरा वायरस के गुजरात में अब तक करीब 27 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से चार केस दूसरे राज्यों से आनेवाले लोगों के हैं। वहीं दो दर्जन केस गुजरात के हैं। गुजरात में इस वायरस की चपेट में आने से 15 लोगों की अब तक मौतें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : जिस चांदीपुरा वायरस से गुजरात में खौफ, उसका महाराष्ट्र से है पुराना कनेक्शन
मक्खी से फैलता है ये वायरस
जानकारों की माने तो ये वायरस फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है। ये वायरस इससे पहले महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और गुजरात में पाया गया था। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस वायरस का नाम भी महाराष्ट्र के चांदीपुर के कारण रखा गया है। क्योंकि नागपुर के चांदीपुर में पहली बार इस वायरस का केस सन 1966 में आया था। तभी से इस वायरस को चांदीपुरा वायरस कहा जाने लगा। यह भी कहा जाता है कि ये वायरस रेत में एक मक्खी के कारण फैला था। इस वायरस के कारण करीब 20 साल पहले सैंकड़ों बच्चों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : यूपी के महोबा की अजीब घटनाः डॉ. की टेबल पर पति ने पटका 2 फीट लंबा सांप और बोला...