गुजरात में हुआ देश का पहला ट्रांसजेंडर फैशन शो, किन्नरों की खूबसूरती और स्टाइल देख हर कोई हो गया दीवाना

गुजरात के सूरत शहर में शनिवार शाम अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां थर्ड जेंडर यानि किन्नरों के लिए स्पेशल फैशन शो आयोजित हुआ। जिसमें सिर्फ किन्नरों ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से मॉडल की तरह कपड़े पहनकर  रैंप वॉक किया।

सूरत (गुजरात). थर्ड जेंडर यानि ट्रांसजेंडर भी महिला और पुरुष की तरह अब हर फील्ड में आ रहे हैं। इसी को देखते हुए गुजरात के सूरत में एक अनोखा फैशन शो आयोजित हुआ, जिसमें किसी मॉडल ने नहीं, बल्कि किन्नरों ने रैंप वॉक किया। बता दें कि यह शो ट्रांसजेंडर के प्रति जागरुकता लाने और उनके लिए समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के मकसद से आयोजित किया गया।

किन्नरों की खूबसूरती देख तालियों से गूंज उठा इलाका

Latest Videos

दरअअसल, शनिवार को सूरत में यह फैशन शो हुआ, जिसमें 21 ट्रांसजेंडर्स ने पार्टीसिपेट किया और अपने खूबसूरत परिधानों में रैंप वॉक किया। बताा दें कि इस फंक्शन में सरकार के प्रतिनिधी और कई सरकारी अफसर भी मौजूद थे। जैसे ही किन्नरों ने एक-एक करके रैंप वॉक किया तो तालियों की गूंज ने कार्यक्रम को और बेहतर बना दिया।

किन्नर नूरी ने कही दिल जीतने वाली बात

फैशन शो के दौरान ट्रांसजेंडर नूरी कुंवर ने मीडिया से बात करते हुआ कहा-देश में आज सभी के लिए समान अधिकार और समान कानून है। लेकिन फिर भी किन्नर समाज को हीन भावना से देखा जाता है। मैं आप लोगों से विनती करती हूं कि अगर आपके घर में कोई ट्रांसजेंडर बच्चा पैदा होता है तो उसे भी बाकी बच्चों की तरह खूब पढ़ाएं-लिखाएं और उसका करियर बनाएं। अगर समाज उन्हें समान बच्चों की तरह देखेगी तो वह कोहिनूर की तरह चमकेंगे। उन्होंने आगे कहा- समाज में समानता की जरूरत है। हां, हम सभी चाहते हैं कि हम सभी एकजुट रहें, लेकिन समानता अभी कहीं नहीं आई है, खासकर मेरे समुदाय के लिए।

ट्रांसजेंडर फैशन शो करने की यह थी मुख्य वजह

बता दें कि इस ट्रांसजेंडर फैशन शो को आयोजित करने वाली श्वेता हैं। जिन्होंने बताया कि देश में ऐसा पहली बार गुजरात के सूरत शहर में हुआ है जब थर्ड जेंडर के लिए फैशन शो आयोजित किया गया है। हमारा इस शो के पीछे का मुख्य लक्ष्य है वह भी हमारी समाज का अहम हिस्सा होना चाहिए। उनको आप किसी दूसरी नजर से नहीं देख सकते हैं। उनसे भी ऐसा व्यवहार करें, जैसा आप महिल-पुरुष के साथ करते हैं। कई ट्रांसजेंडर बहुत प्रतिभावान हैं, जो हमारे देश के विकास के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। अगर हम उनको अपने बराबार का मानें तो।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक