गुजरात में बाढ़: Video में देंखे कैसे लकड़ी की तरह बह गई 14 चक्कों वाली ट्रक

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। वायरल वीडियो में एक 14 चक्कों वाला ट्रक बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

sourav kumar | Published : Aug 29, 2024 8:11 AM IST / Updated: Aug 29 2024, 04:29 PM IST

गुजरात में बारिश। गुजरात के मोरबी नदी में सूखी लकड़ी की तरह 14 चक्कों वाली ट्रक बहती नजर आई। मंजर देख आस-पास मौजूद लोग भी हैरान थे। सोशल मीडिया पर ट्रके के तिनकों की तरह बहने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। राज्य के अलग-अलग हिस्सें जलमग्न हो गए हैं। अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 14 चक्का वाली यह ट्रक पानी के तेज बहाव में आकर बह रही है। ऐसा सीन किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि जब 1000 किलो की चीज बेहद आसानी से बह सकती है तो आम इंसानों का क्या होगा?

Latest Videos

 

 

गुजरात में बारिश से अब तक 35 लोगों की मौत

मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में आने वाले 31 अगस्त तक भारी बारिश होगी। इससे पहले अब तक जितनी भी बरसात हुई है, उसे स्थिति काफी बिगड़ गई है। बाढ़ जैसे हालत बन चुके हैं। NDRF की टीम को लोगों की मदद के लिए लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में अब तक करीब 35 लोगों की जान जा चुकी है। हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में बारिश बनी आफत: बाढ़ से कई घर डूबे, 3 दिन में 35 जानें गईं

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार