गुजरात में भीषण बारिश: द्वारका में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, दादी-2 पोतियों की मौत

गुजरात के द्वारका में भारी बारिश के कारण खंभालिया में तीन मंजिला इमारत गिर गई, जिससे एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने 5 लोगों को घायल हालत में बचा लिया है।

द्वारका, गुजरात में भीषण बारिश का दौर जारी है, इतना तेज पानी बरस रहा है कि कई जगह तो इसकी वजह से हो रहे हादसों के कारण लोगों की जान जाने लगी हैं। इसी बीच द्वारका के खंभालिया में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां अचानक एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन और दमकल विभाग की टीम पहुंची, जिन्होंने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन करके 5 लोगों को बचा लिया है।

गुजरात में तीन दिन से मूसलाधार बारिश, द्वारका में एक दिन में 18 इंच गिरा पानी

Latest Videos

दरअसल, गुजरात के सौराष्ट्र में पिछले तीन दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। वहीं, अगर बात हम द्वारका की करें तो यहां सिर्फ एक दिन में 18 इंच बारिश हो चुकी है। आलम यह है कि पूरे जिले में बाढ़ के हालात हो चले हैं। पानी ने हालात इतने खराब हो चले हैं कि लोग 24 घंटे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं भीषण बारिश को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

वडोदरा में स्कूल की दीवार बच्चों पर गिरी

बता दें कि गुजरात में अब बारिश तबाही मचाने लगी है। कहीं मल्टी स्टोरी पुरानी इमारतें गिर रही हैं तो कहीं पानी बरसने के चलते सड़क हादसे हो रहे हैं। वहीं वडोदरा के श्री नारायण स्कूल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे की दीवार गिर गई। जिसके चलते 4 बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि इस घटना में एक बच्चा सिर में चोट आने के करण सीरियस है तो तीन घायल बताए जाते हं। वहीं दीवार गिरने का फुटेज सामने आया है। जिसमें पूरा हादसा होते हुए दिख रहा है।

पूरे गुजरात में बारिश से मचा हाहाकार

गुजरात सरकार बारिश को लेकर अलर्ट है, यानि राज्य सरकार हालात से निपटने के लिए तैयार है। जिन जिलों में तेज पानी बरस रहा है, वहां पर एनडीआरएफ की टीम रवाना कर दी गई हैं। गुजरात केसूरत, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर-हवेली, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली और राजकोट में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आज दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी भारी बारिश की भविष्यवाणी है।

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु में हर रोज होगी बारिश, मौसम डॉपलर रडार से रखी जाएगी नजर, क्या है ये

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh