त्रिपुरा में कसाई बना शौहर: टीनएज पत्नी की लाश को 2 टुकड़ों में काटकर 2 बैग में भर दलदल में फेंक आया किलर

Published : Apr 29, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 12:28 PM IST
Heart wrenching murder Tripura

सार

त्रिपुरा के पश्चिमी जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पत्नी के दो टुकड़े कर डाले। खयूम मिया के रूप में पहचाने गए किलर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उसने अपराध कबूल कर लिया है। 

अगरतला. त्रिपुरा के पश्चिमी जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पत्नी के दो टुकड़े कर डाले। पुलिस ने कहा कि खयूम मिया के रूप में पहचाने गए किलर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। उसने अपराध कबूल कर लिया है। मृतका नाबालिग थी।

मृतका तजुजा के छोटे भाई बापन मिया ने बताया कि वो लोग अरलिया के रहने वाले हैं। उनकी बहन ताजुजा बेगम की शादी करीब आठ महीने पहले दिहाड़ी मजदूरी करने वाले खयूम मिया से हुई थी। 

शुक्रवार(28 अप्रैल) की सुबह तजुजा की मां को पता चला कि उनकी बेटी गायब है। सूचना मिलने के बाद वह बापन के साथ मुस्लिमपाड़ा इलाके में तजूजा के घर पहुंची, तो वहां खून के धब्बे देखे। घर में कोई नहीं मिला। यह देखकर मां रोने लगी, तो स्थानीय लोग घर पहुंचे और ताजुजा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी।

एसडीपीओ आशीष दासगुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम वहां गई और खयूम मिया की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने शुक्रवार को बटाला इलाके में खयूम मिया को पकड़ लिया। पश्चिम जिले के एसपी रमेश यादव ने कहा, "पूछताछ के दौरान खयूम मिया ने खुलासा किया कि उसने गुरुवार(27 अप्रैल) रात ताजुजा की हत्या कर दी और उसके शरीर के अंगों को दो बैग में भरकर जंगल में दलदल में फेंका दिया।"

एसपी के मुताबिक दोनों बैग जंगल से बरामद किए गए हैं। सिर को एक छोटे बैग में जबकि शव को बड़े साइज के बैग में रखा गया था।

एसपी ने कहा, "पुलिस को अपराध की सूचना देने के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हम अपराध के मकसद को जानने के लिए हत्यारे से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या कोई तीसरा व्यक्ति अपराध में शामिल है।"

खयूम मिया ने शुरू में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। हालांकि काफी कोशिशों के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीबी पंत अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

बेटी को मारने नाक में भर दी फेवी क्वीक, पर वो बच गई, तब किलर बाप ने रची दूसरी साजिश, घी के डिब्बे में मिली लाश की मिस्ट्री

भोपाल ब्यूटीशियन मर्डर मिस्ट्री-'वसूली मैम' का ब्याज भरते हुए परेशान हो चुका था ऑटो ड्राइवर, फिर दोस्तों ने दी एक सलाह

 

PREV

Recommended Stories

SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट