रात 2.30 बजे बीच रोड एक सांप को घेरकर खड़े थे लोग, ट्रैफिक तक डायवर्ट करना पड़ा, Viral वीडियोज ने बयां की चौंकाने वाली कहानी

वैसे तो ज्यादातर लोग सांपों के नाम से ही कांप उठते हैं। ऐसे में अगर उनके सामने सच में सांप आ जाए, तो सोचिए उनकी हालत क्या होगी? लेकिन भुवनेश्वर में जो हुआ, वो वाकई चौंकाने वाला है। यहं स्थानीय लोगों ने रात में बीच सड़क पर फंसे एक घायल सांप की मदद की।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 16, 2023 3:26 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 08:59 AM IST

भुवनेश्वर(Bhubaneswar). वैसे तो ज्यादातर लोग सांपों के नाम से ही कांप उठते हैं। ऐसे में अगर उनके सामने सच में सांप आ जाए, तो सोचिए उनकी हालत क्या होगी? लेकिन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जो हुआ, वो वाकई चौंकाने वाला है। यहं स्थानीय लोगों ने रात में बीच सड़क पर फंसे एक घायल सांप की मदद की।

 pic.twitter.com/iAZIvM8hvs

Latest Videos

 

आपने सांपों के रेस्क्यू को लेकर बहुत सुना-पढ़ा होगा। ऐसे रेस्क्यू होते रहते हैं, लेकिन इन्हें सर्प विशेषज्ञ या एक्सपर्ट ही करते हैं। आम लोगों की हिम्मत नहीं होती कि वे सांप के पास तक जाएं, लेकिन भुवनेश्वर के लोगों ने जो साहस और सूझबूझ दिखाई, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

यहां लोग डरने या सांप को नजरअंदाज करने के बजाय चारों ओर इकट्ठा हो गए और उसकी तब तक वहां से गुजरने वाले व्हीकल्स से सेफ्ट की, जब तक कि उसका रेस्क्यू करने एनिमल कंपनी की टीम वहां नहीं पहुंच गई। इस दयाभाव काम से प्रभावित एक व्यक्ति ने घायल प्राणी के प्रति स्थानीय लोगों की दया पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहानी शेयर की।

आकाश बघार(@akashbaghar) नामक एक यूजर ने अपने twitter पर इस घटनाक्रम के कुछ वीडियो और फोटोज शेयर करते हुए जानकारी दी कि तस्वीरें साझा कीं कि कैसे नागरिकों ने घायल सांप को बचाने नाल्को चक्का क्षेत्र में एक सर्कल बनाकर रखा।

यह घटनाक्रम आधी रात को हुआ था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे लोगों ने सांप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों को डायवर्ट किया और सांप की स्थिति के बारे में हेल्पलाइन को सतर्क किया। साथ में क्लिप में स्थानीय लोगों को यह सुनिश्चित करते हुए भी देखा जा सकता है कि सांप को रेस्क्यू टीम के आने तक रात 2:30 बजे तक एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण दिया गया था।

सांप को कैसे चोट लगी, इसका पता नहीं चला है। लेकिन आशंका है कि किसी वाहन से वो कुचला होगा। इसके बाद जब वो आगे नहीं सरक पाया, तो सड़क पर ही कुंडली मारकर बैठ गया।

यह भी पढ़ें

बेटी है या कसाई: मां को दरांती से काटते वक्त जरा भी दया नहीं आई, 3 महीने से कटी लाश अलमारी में रखकर बैठी थी

मुंबई-गाजियाबाद के बाद अब भीलवाड़ा में फैमिली का दम घुटा, बाथरूम को मौत का चेम्बर बना रहे गैस गीजर

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh