बैंकॉक से आए पैसेंजर ने पहन रखी थीं 70 लाख की चप्पलें, जब उतरवाईं तो आंखें फटी रह गईं

Published : Mar 16, 2023, 06:22 AM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 06:26 AM IST
Passenger caught smuggling gold

सार

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों(customs officials) ने एक यात्री को पकड़ा है, जिसने चप्पल में छुपाकर 69.40 लाख रुपये मूल्य के सोने के टुकड़ों की तस्करी का प्रयास किया था।

बेंगलुरु. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों(customs officials) ने एक यात्री को पकड़ा है, जिसने चप्पल में छुपाकर 69.40 लाख रुपये मूल्य के सोने के टुकड़ों की तस्करी का प्रयास किया था।

ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लिहाजा सीमा शुल्क अधिकारी अब चप्पलों की जांच करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं। तस्कर पकड़े जाने से बचने के लिए चप्पलों में सोने की स्ट्रिप्स छिपा देते हैं।

15 मार्च को एक कस्टम्स अधिकारी ने कहा कि कस्टम्स ने इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे यात्रियों को चेकिंग के लिए रोका था। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से चप्पलों के अंदर बनाए खोल( cavity of slippers) में गोल्ड के कुल चार टुकड़े जब्त किए गए हैं।

8 मार्च को कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi Airport) पर एयर इंडिया (Air India) के ही एक केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी करते हुए अरेस्ट किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, केबिन क्रू मेंबर अपने हाथों में गोल्ड को चिपकाकर ले जा रहा था। तभी इसकी जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट को लगी। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1 किलो 487 ग्राम सोना पकड़ा गया। आरोपी बहरीन कोझिकोड कोच्चि सेवा का केबिन क्रू मेंबर है। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

10 अगस्त, 2022 में कर्नाटक के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों(Customs ) ने दुबई से एयर इंडिया के विमान से पहुंचे एक यात्री के पास से 831 ग्राम वजन का 24 कैरेट सोना जब्त किया था। केरल के कासरगोड का रहने वाला एक यात्री सोने को पेस्ट के रूप में ले जा रहा था। उसने सोने को एक सफेद टेप की थैली में पैक किया था। उसे अपने पहने हुए अंडरगारमेंट की सिली हुई जेब में छिपा दिया था। जब्त किए गए सोने की कीमत 43.29 लाख रुपए आंकी गई थी। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

इस IPL क्रिकेटर को लगी 420 करने की ऐसी आदत, धोनी-CM तक को नहीं छोड़ा, कौन हैं ये महाठग बुदुमुरु नागराजू?

और चोर निकलकर भागा: पंजाब पुलिस का हाल, ASI को धक्का देकर छत से यूं लटकर रफूचक्कर हो गया आरोपी

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें
IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?