- Home
- States
- Punjab
- और चोर निकलकर भागा: पंजाब पुलिस का हाल, ASI को धक्का देकर छत से यूं लटकर रफूचक्कर हो गया आरोपी
और चोर निकलकर भागा: पंजाब पुलिस का हाल, ASI को धक्का देकर छत से यूं लटकर रफूचक्कर हो गया आरोपी
- FB
- TW
- Linkdin
लुधियाना. पंजाब पुलिस आजकल लगातार सुर्खियों में है, लेकिन हर बार अपनी नाकामी के चलते। ताजा मामला लुधियाना का है। यहां खन्ना कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने आया हवालाती एक ASI मदन को धक्का देकर फरार हो गया। उसे पकड़ने चोर और पुलिस के बीच 'चूहे-बिल्ली' जैसा खेल तक हुआ। आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके पीछे भागी। चोर एक घर की छत पर जाकर छुप गया।
खबर लगते ही DSP करनैल सैनी भी भागे-भागे वहां पहुंचे। चोर छत से लटक गया। दो पुलिसवालों ने उसे पकड़कर ऊपर खींचना चाहा, लेकिन चोर भी उस्ताद निकला उन्हें चकमा देकर भाग निकला।
छत पर छुपा चोर पुलिसवालों को आता देख 40 फुट ऊंची छत से लटककर कूदने की धमकी देने लगा था। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो हाथ नहीं आया।
फरार हुए हवालाती की पहचान आकाश उर्फ काशी के रूप में हुई है। उसे चोरी के एक केस के सिलसिले में पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें-Farzi वेबसीरिज का सीन रीक्रिएट कर Reel बनाने चलती गाड़ी से नोट उड़ा रहे थे
घटना का एक CCTV भी सामने आया है। इसमें चोर चुस्त दिखा, जबकि पुलिसवाले पस्त। चोर का पीछा कर रहे ASI को थका हुआ देखा जा सकता है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
1 मार्च को इसी तरह के मामले में एक हवालाती होम गार्ड जवान को धक्का मारकर भाग गया था। हालांकि पुलिस की टीम ने पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन वो कोर्ट कैम्पस के पीछे गलियों से गायब हो गया था। फरार आरोपी की पहचान मनजीत नगर की गली नंबर 4 निवासी संदीप सिंह उर्फ हनी दाणा के रूप में हुई थी।
थाना माडल टाउन पुलिस ने जनवरी 2018 तथा मार्च 2018 में शराब तस्करी के दो मामलों में उसे गिरफ्तार किया था। 1 मार्च के दिन उसे जेएमआइसी राजेश कुमार गर्ग की अदालत में पेश करने के बाद उसे वापस सरकारी गाड़ी की बैठाने लाया जा रहा था, तभी वो भाग गया था।