CM का गजब वीडियो: इधर चलती रही विधानसभा-उधर सो गए मुख्यमंत्री

शिमला में मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद के बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे विधानसभा में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने यह वीडियो शेयर करते हुए कटाक्ष किया है।

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में एक मस्जिद निर्माण के मामले में तूल पकड़ लिया है। हजारों लोग इसको लेकर सड़क पर उतरे हैं। इसी दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सीएम विधानसभा में नींद के झोके लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विधानसभा की कार्यवाही में सो गए हिमाचल के मुख्यमंत्री

Latest Videos

दरअसल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का यह वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कमेंट्स में लिखा-हिमाचल प्रदेश का कर्ज बढ़ाकर, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल कर...देखिए, कैसे विधानसभा में चैन से सो रहे हैं सुक्खू साहब! बता दें कि वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक उनके पीछे खड़े एक नेता किसी मुद्दे परअपनी बात रख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम सुक्खू सुख की नींद लेते हुए नजर आ रहे हैं। हलांकि यह वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है।

हिमाचल सरकार समय पर नहीं दे पा रही सैलरी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अपने कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर नहीं दे पाने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि जो सैलरी 1 तारीख को आने वाली थी वह नहीं आई। प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनर को सैलरी-पेंशन नहीं मिलने पर सरकार पर आरोप लगाया था। बता दें कि हिमाचल सरकार इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार पर 98 हजार करोड़ का कर्जा है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना