
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर बने हुए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 20 जून से अब तक 404 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ गई हैं।
SDMA ने बताया कि राज्य में 598 सड़कें अब भी बंद हैं, जिनमें तीन नेशनल हाईवे (NH-03, NH-305 और NH-503A) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में आज कई घंटे बिजली गुल, देखें किन इलाकों पर पड़ेगा असर
लगातार भूस्खलन और बारिश के कारण 500 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 184 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
20 जून से अब तक कुल 404 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
उना जिले में भडसाली पुल की दीवारें क्षतिग्रस्त होने के कारण NH-503A को बंद करना पड़ा। कुल्लू में भारी वाहनों की आवाजाही अब भी रोकी गई है।
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने बहाली कार्य तेज किया है। हाईवे और ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है। हालांकि लगातार भूस्खलन और खराब मौसम राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रहे हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने रविवार को मंडी और कुल्लू का दौरा किया। इस दौरान विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्रीय मंत्रियों को हिमाचल भेजा गया है, ताकि जमीनी स्तर पर नुकसान का आकलन किया जा सके। अजय टम्टा अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेंगे, जिसके आधार पर आगे राहत कार्यों को गति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी में डेढ़ लाख से ज्यादा फीडबैक दर्ज, सबसे ज्यादा चर्चा शिक्षा और रोजगार पर
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.