चलती गाड़ी से कूदकर सब इंस्पेक्टर ने बचाई 16 जानें, मिर्गी का दौरा पड़ने से बेहोश हुआ था ड्राइवर, बहादुरी को सब कर रहे सलाम

Published : Mar 22, 2023, 07:57 PM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 07:59 PM IST
A daring act by Banjara Hills sub inspector S Karunakar Reddy saved the lives of 16 ABVP activists and fellow cops.

सार

तेलंगाना के हैदराबाद में एक सब इंस्पेक्टर की बहादुरी और सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। 16 प्रदर्शन​कारियों को हिरासत में लेकर जा रही बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया।

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में एक सब इंस्पेक्टर की बहादुरी और सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। 16 प्रदर्शन​कारियों को हिरासत में लेकर जा रही बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। गाड़ी के अनियंत्रित होने का एहसास जैसे ही सब इंस्पेक्टर एस करुणाकर रेड्डी को हुआ। उन्होंने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और उनकी सूझबूझ से एक बड़ा हादसा बच गया। अब हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने जा रही थी पुलिस

दरअसल, टीएसपीएससी पेपर लीक के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता प्रगति भवन पर धरना दे रहे थे। प्रदर्शनकारियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस टीम पहुंची। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में खैरताबाद फ्लाईओवर के रास्ते से सैफाबाद पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा था। फ्लाईओवर पार करने के थोड़ी देर बाद वैन ने नियंत्रण खो दिया। वैन चालक होमगार्ड रमेश (58) को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया।

चलती वैन में बेहोश हो गए ड्राइवर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह वैन में ही बेहोश हो गए। वैन ने एक डिवाइडर को टक्कर मार दी और लहराते हुए आगे बढने लगी। हिरासत में लिए गए 16 प्रदर्शनकारियों के साथ ही सब इंस्पेक्टर एस करुणाकर रेड्डी तीन अन्य कांस्टेबल के साथ वैन के पीछे बैठै थे। उस समय दारोगा को एहसास हुआ कि वैन चालक के साथ कुछ गड़बड़ हुआ है। उसके बाद वह चलती हुई वैन से कूद गए।

वैन के बराबर लगा दी दौड़ और हाथ से ब्रेक दबा दिया

फिर उन्होंने वैन के साथ ही दौड़ लगा दी, चल रही वैन के ड्राइवर का दरवाजा खोला और हाथ से ही ब्रेक दबा दिया। उस दौरान उन्होंने स्टीयिरिंग को बाईं तरफ मोड़ा भी। उसके बाद वैन धीरे-धीरे बाईं तरफ मुड़ी। सड़क के किनारे फ्लॉवर पॉट में जा घुसी। उसके बाद वह रुक गई। वैन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। ​एक कांस्टेबल जख्मी हुआ है। प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए एक व्यक्ति को भी हास्पिटल ले जाया गया।

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड