कोच्चि की घटना मैनमेड आपदा, लोगों की जिंदगियों को राज्य सरकार ने दांव पर लगा दिया: प्रकाश जावड़ेकर

कोच्चि क्षेत्र के ब्रह्मपुरम वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भीषण आग लगने से एयर पाल्युशन चरम पर पहुंच गया। आग इतना विकराल था कि इसे बुझाने के लिए 30 से अधिक टैंकर और नौसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर्स की मदद से इस पर काबू पाने की कोशिश की थी।

Brahmapuram waste plant fire: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कोच्चि में कचरा में लगी आग पर केरल सरकार पर आरोप लगाया है। जावड़ेकर ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि मैनमेड आपदा था। एक जगह कचरा को पहाड़ से भी बड़ा कर दिया गया, उसमें आग लगी जिससे काफी हानि हुई। लोगों की आंखें खराब हुई, जलन, सरदर्द, हाइपर टेंशन के लोग शिकार हुए। राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

ब्रह्मपुरम में कचरे के ढेर में आग से हजारों लोगों को हेल्थ इशूज

Latest Videos

कोच्चि क्षेत्र के ब्रह्मपुरम वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भीषण आग लगने से एयर पाल्युशन चरम पर पहुंच गया। आग इतना विकराल था कि इसे बुझाने के लिए 30 से अधिक टैंकर और नौसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर्स की मदद से इस पर काबू पाने की कोशिश की थी। ब्रह्मपुर वेस्ट प्लांट में रोजाना 390 टन कचा डंप किया जाता है। इसमें 64 प्रतिशत कचरा ही बायोडिग्रेडेबल है। ब्रह्मपुरम का कचरा प्लांट करीब 110 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इस आगलगी की वजह से जहरीला धुंआ निकलने लगा। हवा प्रदूषित होने से सैकड़ों लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कोच्चि में अब तक एक हजार से लोगों ने इलाज कराया है। बहुत सारे लोग प्राइवेट इलाज करा रहे हैं। हालांकि, स्थितियां विकराल होने के बाद सरकार ने फील्ड सर्वे कराना शुरू किया। सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया। मोबाइल क्लिनिक क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। हास्पीटल में स्पेशल बेड की व्यवस्था की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts