Delhi Budget 2023 :छोटी गलियों में भी चलेंगी बसें, नये फ्लाईओवर, वर्ल्ड क्लास ISBT, जानें बजट की 10 बड़ी बातें

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार का 78,800 करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। बजट में 1600 नई इलेक्ट्रिक बसों का ऐलान किया गया है। नए फ्लाईओवर, ब्रिज और अंडरपास बनाए जाएंगे।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली सरकार का 78,800 करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। वर्ष 2015 में 41,129 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था। उस लिहाज से देखा जाए तो तब से लेकर अब तक दिल्‍ली के बजट में ढाई गुना से ज्‍यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। बजट में 1600 नई इलेक्ट्रिक बसों का ऐलान किया गया है। नए फ्लाईओवर, ब्रिज और अंडरपास के अलावा तीन नए डबल डेकर फ्लाईआवर भी बनाए जाएंगे। वर्ल्‍ड क्‍लास ISBT भी बनाने की घोषणा की गई है। केजरीवाल सरकार सत्ता में आने के बाद से ही थीम बेस्ड बजट पेश करती रही है। इस साल ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली’ थीम बेस्ड बजट पेश किया गया।

वित्‍त मंत्री ने मनीष सिसोदिया के लिए कही ये बात

Latest Videos

यह ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार का नौंवा बजट है। इसके पहले आठ बजट पूर्व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे, मौजूदा समय में वह जेल में है। उनकी जगह बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत और खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनको मिस किया। कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने के दौरान यह भी कहा कि यदि ये बजट पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पेश कर रहे होते, तो मुझे ज्यादा खुशी होती। वह मेरे बड़े भाई की तरह नहीं, बल्कि मेरे बड़े भाई हैं। जिस तरह भगवान राम वनवास गए थे, तो भरत ने उनका खड़ाऊं सिंहासन पर रखकर काम किया। उसी भावना के साथ बजट पेश कर रहा हूॅं। आइए जानते हैं वित्तीय वर्ष के 2023-24 के बजट की खास बातें।

1-तीन डबल डेकर फ्लाईओवर, ऊपरी डेक पर मेट्रो-नीचे वाहन चलेंगे

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सड़कों और पुलों से जुड़ी योजनाओं के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव पेश किया। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग तीन डबल डेकर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। ऊपरी डेक पर मेट्रो और उसके नीचे वाहन चलेंगे। ये फ्लाईओवर भजनपुरा से यमुना विहार, आजादपुर से रानी झांसी चौराहा और साकेत से पुल प्रह्लादपुर तक बनेंगे। तीन फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए 722 करोड़ प्रस्तावित किया गया है।

2-मोहल्ला बस योजना शुरू होगी

कैलाश गहलोत ने दिल्ली में मोहल्ला बस योजना शुरु करने का ऐलान किया है। यह बसें छोटी होंगी और गलियों और छोटी सड़कों पर चलेंगी। इसके लए 3,500 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव है।

3-प्रति व्यक्ति आय में 14.8 फीसदी की बढोत्तरी

कैलाश गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि दिल्‍ली की प्रति व्‍यक्ति में 14.8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, प​र​कैपिटा इनकम के लिहाज से दिल्ली देश के सभी राज्यों में तीसरे नम्बर पर है। प​र​कैपिटा इनकम वर्ष 2023 में 7379 हो गई है।

4-दो साल में होगा कूड़े के तीन पहाड़ों का अंत, यमुना की सफाई

कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली से कूड़े के तीन पहाड़ों को दो साल में खत्म करेंगे। गाजीपुर लैंडफिल दिसंबर 2024 और मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल का अंत करेंगे। यमुना की सफाई के लिए भी व्यवस्था की गई है। 6 सूत्रीय योजनाओं पर काम किया जा रहा है। यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता में बढोत्तरी की जाएगी। उसकी क्षमता को करीब 41 परसेंट बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

5-1400 नए बस शेल्टर, मल्टीलेवल बस डिपो भी

दिल्ली में मल्टीलेवल बस डिपो के अलावा दो आधुनिक बस टर्मिनल भी बनाने की योजना है। 1400 नए बस शेल्टर भी बनाए जाने का ऐलान किया गया है।

6-तीन इंटरनेशलन आईएसबीटी बनेंगे

दिल्ली में तीन इंटरनेशलन आईएसबीटी निर्मित होंगे, इन्हें बस पोर्ट भी कहा जा सकेगा। इससे रोजगार के अवसर जेनरेट होने में भी मदद मिलेगी। आनंद विहार व सराय काले खां में इंटरनेशनल लेवल का ISBT बनेगा। द्वारका में भी ISBT विकसित किया जाएगा।

7-2025 तक 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें

कैलाश गहलोत ने कहा कि वर्ष 2025 तक परिवहन बेड़े में 80 प्रतिशत यानि 8280 इलेक्ट्रिक बसें होंगी। इससे 4 लाख 60 हजार टन कार्बन डाईऑक्साइड का एमिशन हर साल कम होगा।

8-एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर से धूल मुक्त करेंगे सड़कें

एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर के इस्तेमाल से दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त किया जाएगा। सड़कों के अपग्रेडेशन व सौंदर्यीकरण के लिए काम किया जाएगा।

9-PWD की सभी सड़कें इंटरनेशनल लेवल की होंगी

कैलाश गहलोत ने आगे कहा, PWD की सभी सड़कें इंटरनेशनल लेवल की होंगी। पूरे नेटवर्क को अपग्रेड किया जाएगा। PWD की 14 सौ किलोमीटर लंबी सड़कें हैं। संबंधित ठेकेदार ही सड़कों की 10 साल तक रखरखाव करेगा।

10-12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल, सभी टीचिंग स्टाफ को नये टैबलेट

दिल्ली में 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू होंगे। इन स्कूलों में बच्चों को 9वीं कक्षा से दाखिला मिलेगा। स्कूल और उद्योग मिलकर काम करेंगे। बच्चों को कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। सभी टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट उपलब्ध कराने का ऐलान भी किया गया है। दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड 37 डॉ.आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनाए जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM