Hyderabad News: तेलंगाना में आवारा कुत्तों का आतंक! एक साल के बच्चे को नोंच-नोंच कर उतारा मौत के घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Published : Feb 02, 2024, 05:53 PM IST
Dog Attack

सार

हैदराबाद के शमशाबाद के स्थानीय लोगों ने झुंड को बच्चे को खाते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च से शहर में बच्चों पर कुत्तों के हमले का यह नौवां गंभीर मामला सामने आया है।

हैदराबाद।  हैदराबाद में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने झोपड़ी में पिता के साथ सो रहे 1 साल के बच्चे को घसीटकर बाहर ले आए। इसके बाद कुत्तों के झुंड ने मिलकर बच्चे को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के सामने आने के बाद लोग चौंक गए। ये घटना हैदराबाद के शमशाबाद की है, जब सूर्यकुमार नामक एक व्यक्ति बुधवार (31 जनवरी) की रात को अपने 1 साल के बड़े बेटे के नागराजू और 10 दिन के नवजात शिशु समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहा था।  

शमशाबाद के स्थानीय लोगों ने झुंड को बच्चे को खाते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च से शहर में बच्चों पर कुत्तों के हमले का यह नौवां गंभीर मामला सामने आया है। RGI एयरपोर्ट के निरीक्षक के बलाराजू ने कहा कि उन्होंने बच्चे के पिता के सूर्यकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

शमशाबाद शहर के रहने वाले थे सूर्यकुमार

पीड़ित बच्चे के पिता सूर्यकुमार जो पेशे से एक मजदूर है। वो शमशाबाद शहर में राजीव गृहकल्पा परिसर के पास एक अस्थायी झोपड़ी में रहता है।  वह अपने बड़े बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। तभी रात के 1.30 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने सूर्यकुमार को जगाया और बताया कि आवारा कुत्तों का एक झुंड एक बच्चे को खा रहा है। जब वह बाहर निकला तो देखा कि बच्चा मृत पड़ा है। सूर्यकुमार ने पुलिस को बताया, "हमने नागराजू को दूध पिलाया और रात 12.15 बजे सो गए, लेकिन तब हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा।आपको बता दें कि इसी तरह फरवरी 2023 में अंबरपेट में एक चार वर्षीय लड़के को आवारा जानवरों ने मार डाला था।

ये भी पढ़ें: New Delhi Bomb Threat: नई दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! जांच में जुटी पुलिस

पुलिस मामले की जांच पड़ताल लगी

इस मामले को लेकर शमशाबाद के स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे बच्चा झोपड़ी से बाहर आ गया। सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

PREV

Recommended Stories

जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें