New Delhi Bomb Threat: नई दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी! जांच में जुटी पुलिस

देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली  के आरके पुरम इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार (2 फरवरी) को बम की धमकी भरा फोन आया। बम की धमकी भरा फोन सुबह करीब 10 बजे आया

sourav kumar | Published : Feb 2, 2024 7:43 AM IST

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के आरके पुरम इलाके में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार (2 फरवरी) को बम की धमकी भरा फोन आया। बम की धमकी भरा फोन सुबह करीब 10 बजे आया, जिसके बाद स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया।समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि धमकी भरे कॉल में कहा गया है कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। कॉल के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पिछले दो घंटों से तलाशी अभियान जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार दो घंटे से तलाशी कर रही है, लेकिन फिलहाल अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

जम्मू में स्थित DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

बीते साल 6 दिसंबर को भी जम्मू में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी की सूचना डीपीएस के एक शिक्षक को फोन कॉल के माध्यम से दी गई थी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम तेजी से जम्मू के रेजीडेंसी रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंची। कानून प्रवर्तन प्रतिक्रिया में स्कूल में पहुंचने वाले सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियां और एक बम निरोधक दस्ता शामिल था।

बेंगलुरु के स्कूल को भी मिली थी धमकी

बेंगलुरु शहर के साठ से अधिक स्कूलों को 1 दिसंबर को एक ईमेल भेजा गया जिसमें बताया गया कि स्कूल के मैदान में विस्फोटक उपकरण है। स्कूल प्रशासकों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने बम की धमकी मिलने वाले स्कूलों में खोजी कुत्तों और बम जांच और निपटान दस्ते की टीमों को भेजा। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने दावा किया कि पहली नजर में यह एक फर्जी ईमेल लगता है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली शराब घोटाला: ED के 5वें समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, आप ने कहा- “गिरफ्तार करने की है प्लानिंग”

Read more Articles on
Share this article
click me!