'आईआईटी और आईआईएम में नहीं होना चाहिए आरक्षण' , सेम पित्रोदा का बड़ा बयान, Watch Video

Published : May 08, 2024, 07:44 PM ISTUpdated : May 08, 2024, 07:58 PM IST
IITs and IIMs

सार

लोकसभा चुनाव के बीच अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सेम पित्रोदा ने अब आईआईटी और आईआईएम में आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही है। आईये जानते हैं क्या बोले सैम पित्रोदा।

दिल्ली. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आए सैम पित्रोदा ने अब आरक्षण को लेकर अपना बयान दिया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बयान में साफ कहते नजर आ रहे हैं कि आईआईटी और आईआईएम में आरक्षण नहीं होना चाहिए। क्योंकि आरक्षण से आईआईटी और आईआईएमएस के हालात बिगड़ जाएंगे।

आपको बतादें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। उन्हें भारत में सूचना क्रांति का जनक माना जाता है। वे यूपीए सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में प्रधानमंत्री का सलाहकार भी रह चुके हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंहेरिटेन्स टैक्स को लेकर भी बयान दिया था, जिसे पीएम मोदी ने मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। अब उन्होंने आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही है।

 

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ