तमिलनाडु में जॉब स्कैम: फूट-फूटकर रोने वाले बालाजी ED के राडार पर आए MK स्टालिन के पहले मिनिस्टर, पत्नी भी फंसती दिख रहीं

प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तर रिश्वत लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में नौकरी लगवाने वाले तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी(V Senthil Balaji into custody) 28 जून तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे।

Amitabh Budholiya | Published : Jun 15, 2023 1:37 AM IST / Updated: Jun 15 2023, 07:08 AM IST

चेन्नई. प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तर रिश्वत लेकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में नौकरी लगवाने वाले तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी(V Senthil Balaji into custody) 28 जून तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगे। आरोप है कि उन्होंने अपने दफ्तर का दुरुपयोग करके 2014-15 में उम्मीदवारों से नौकरी के बदले रिश्वत ली। ईडी ने कोर्ट का बताया कि बालाजी और उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट्स में रिश्वत के 1.60 करोड़ रुपए मिले हैं।

तमिलनाडु मंत्री वी सेंथिल बालाजी गिरफ्तारी अपडेट

Latest Videos

वी सेंथिल बालाजी डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार में बिजली, शराबबंदी और उत्पाद शुल्क मंत्री हैं। आरोप है राज्य संचालित मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC) और तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TNSTC) में गड़बड़ियां हुईं। ED की नजर में उनके एक रिश्तेदार भी हैं, जिन्होंने 25 करोड़ रुपए की बेनामी सम्पत्ति सिर्फ 10.88 करोड़ में खरीदी।

तमिलनाडु में जॉब रैकेट और मंत्री बालाजी की गिरफ्तारी

हालांकि विपक्ष ने प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी की निंदा की है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि यह मोदी सरकार द्वारा ‘राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध’ है।

लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किए गए बालाजी एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय एजेंसी से इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मंत्री हैं।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने कार्यालय का दुरुपयोग किया और 2014-15 के दौरान स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग में अपने सहयोगियों के माध्यम से उम्मीदवारों से पैसे लेकर उन्हें नौकरी दी।

तमिलनाडु जॉब घोटाला-क्यों रो पड़े थे मंत्री बालाजी

वी सेंथिल बालाजी को जब ईडी ने बुधवार(14 जून) तड़के हिरासत में ले लिया, तो वे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रो पड़े थे। बताया गया है कि उन्हें सीने में दर्द उठा था। तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, चेन्नई ने अपने मेडिकल हेल्थ बुलेटिन में कहा, "राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की आज कोरोनरी एंजियोग्राम हुई, जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी जाती है।"

यह भी पढ़ें

Watch Tamil Nadu Video: जब ED अफसरों को देख फूट-फूटकर रोने लगे DMK मिनिस्टर वी सेंथिल बालाजी, अब बायपास सर्जरी की सलाह

नोएडा की एक रेजिडेंशियल सोसायटी में YOGA और पब्लिक प्लेस में लुंगी-नाइटीज पर बैन, लोग कुछ भी पहनकर निकल पड़ते थे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता