मुस्लिम लड़की से दोस्ती की मिली खौफनाक सजा, मनोहर को 8 टुकड़ों में काटा, बोरी में भरकर नाले में फेंका

Published : Jun 14, 2023, 12:20 PM IST
himachal pradesh news Killed young man chopped into several pieces stuffed in a sack and threw it in drain in chamba

सार

मुंबई के सरस्वती हत्याकांड की तरह हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 21 वर्षीय युवक की 8 टुकड़ों में बंटी लाश नाले से बरामद की गई है। बॉडी के पार्ट्स बोरे में बंद थे।

चंबा (हिमाचल प्रदेश)। मुंबई के सरस्वती हत्याकांड की तरह हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक 21 वर्षीय युवक की 8 टुकड़ों में बंटी लाश नाले से बरामद की गई है। बॉडी के पार्ट्स बोरे में बंद थे। दुर्गंध फैलने पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टुकड़ों में कटी लाश बरामद की। मृतक की पहचान मनोहर की रूप में हुई। यह घटना सलूणी उपमंडल के भांदल पंचायत की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस केस में तीन लोगों को अरेस्ट किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

लड़की के परिवार वालों ने जताई थी नाराजगी

जानकारी के अनुसार, एक मुस्लिम लड़की से मनोहर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिवार वालों को जब इसका पता लगा तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर की। लड़की को मनोहर से दूर रहने की हिदायत दी। आरोप लगाया जा रहा है कि लड़की के भाइयों ने ही मनोहर को मौत के घाट उतार दिया। मर्डर करने के बाद बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए और उसे बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया।

मनोहर के गायब होने पर परिवार ने दर्ज कराई थी शिकायत

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोहर 6 दिन पहले किसी काम से निकला था। पर अभी तक घर नहीं लौटा है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच 9 जून को सूचना मिली की थरौली गांव के पास एक नाले से बदबू आ रही है और वहां एक बोरी पड़ी है। नाले के पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरी खोली तो उसमें युवक की 8 टुकड़ों में डेड बॉडी मिली। लाश की पहचान मनोहर के रूप में हुई है। मनोहर के घर वालों को इसकी जानकारी दी गई। उन लोगों ने हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगाया। पुलिस तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनसे पूछताछ कर रही है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन