
देहरादून, देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है। दंपत्ति के शव बुरी तरह से सड़ चुके थे, बदबू ने लोगों को परेशान कर रखा था। आलम यह था कि पुलिसवालों को मुंह पर कपड़ा रख शव निकालने पड़े। वहीं सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला है।
देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना इलाके का है मामला
इस शाकिंग घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब आस पड़ोस के लोगों को मृतक दंपत्ति के घर से अजीब तरह की बदबू आने लगी थी। घर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को कुछ अंदेशा हुआ और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस पहुंची और शवों को बरमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की शुरूआती जांच में दंपत्ति के सुसाइड करने का मामला नजर आ रहा है। हलांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही पता लग पाएगा कि पति-पत्नी की आखिर मौत कैसे हुई है।
फर्श पर पड़े थे खून से सने पति-पत्नी के शव, बीच में लेटा हुआ जिंदा मिला नवजात
बता दें कि जब क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद मिला। इसके बाद कुंडी को काटकर दरवाजा खोला। जैसे ही पुलिस बेडरुम में पहुंची तो सामने पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे, जो सड़-गल चुके थे। इतना ही नहीं दोनों की डेड बॉडी फूल भी चुकी थी। कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे थे। दंपत्ति के शव के बीच नवजात बच्चा पड़ा था, जो जीवित था। पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पूछताछ के दौरान पता चला है कि मृतक कपल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, उन्होंने उधार लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे थे। हो सकता है कि इसी वजह से सुसाइड कर लिया हो।
सहारनपुर के रहने वाले थे मृतक दंपत्ति
देहरादून पुलिस ने मृतक दंपत्ति की पहचान कर ली है। पति-पत्नी सहारनपुर जिले के नागल थाना के चहलोली इलाके के रहने वाले थे। जिसमें मृतक युवक 25 साल के काशिफ और उसकी पत्नी 22 साल की अनम के रुप में हुई है। दंपत्ति चार महीने पहले ही सोहेल नाम के मकान मालिक के मकान में रहने के लिए आया था। वहीं परजिनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक काशिफ दो शादियां कर चुका था। एक साल पहले उसने अनम से शादी की थी। जो कुछ दिन पहले ही मां बनी थी। वहीं युवक को पहली पत्नी से उसे एक 5 साल की बच्ची है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.