देवभूमि उत्तराखंड से हिलाकर रख देने वाली घटना: पति-पत्नी की सड़ती लाशों के बीच जिंदा मिला 4 दिन का बच्चा

 उत्तराखंड के देहरादून से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है। दंपत्ति के शव बुरी तरह से सड़ चुके थे,हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला है।

देहरादून, देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। यहां एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है। दंपत्ति के शव बुरी तरह से सड़ चुके थे, बदबू ने लोगों को परेशान कर रखा था। आलम यह था कि पुलिसवालों को मुंह पर कपड़ा रख शव निकालने पड़े। वहीं सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला है।

देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना इलाके का है मामला

Latest Videos

इस शाकिंग घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब आस पड़ोस के लोगों को मृतक दंपत्ति के घर से अजीब तरह की बदबू आने लगी थी। घर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों को कुछ अंदेशा हुआ और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस पहुंची और शवों को बरमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की शुरूआती जांच में दंपत्ति के सुसाइड करने का मामला नजर आ रहा है। हलांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही पता लग पाएगा कि पति-पत्नी की आखिर मौत कैसे हुई है।

फर्श पर पड़े थे खून से सने पति-पत्नी के शव, बीच में लेटा हुआ जिंदा मिला नवजात

बता दें कि जब क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद मिला। इसके बाद कुंडी को काटकर दरवाजा खोला। जैसे ही पुलिस बेडरुम में पहुंची तो सामने पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे, जो सड़-गल चुके थे। इतना ही नहीं दोनों की डेड बॉडी फूल भी चुकी थी। कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे थे। दंपत्ति के शव के बीच नवजात बच्चा पड़ा था, जो जीवित था। पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पूछताछ के दौरान पता चला है कि मृतक कपल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, उन्होंने उधार लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे थे। हो सकता है कि इसी वजह से सुसाइड कर लिया हो।

सहारनपुर के रहने वाले थे मृतक दंपत्ति

देहरादून पुलिस ने मृतक दंपत्ति की पहचान कर ली है। पति-पत्नी सहारनपुर जिले के नागल थाना के चहलोली इलाके के रहने वाले थे। जिसमें मृतक युवक 25 साल के काशिफ और उसकी पत्नी 22 साल की अनम के रुप में हुई है। दंपत्ति चार महीने पहले ही सोहेल नाम के मकान मालिक के मकान में रहने के लिए आया था। वहीं परजिनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक काशिफ दो शादियां कर चुका था। एक साल पहले उसने अनम से शादी की थी। जो कुछ दिन पहले ही मां बनी थी। वहीं युवक को पहली पत्नी से उसे एक 5 साल की बच्ची है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh