Watch Tamil Nadu Video: जब ED अफसरों को देख फूट-फूटकर रोने लगे DMK मिनिस्टर वी सेंथिल बालाजी, अब बायपास सर्जरी की सलाह

ये रोती हुई तस्वीर तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी(V Senthil Balaji into custody) की हैं। इन्हें जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार(14 जून) तड़के हिरासत में ले लिया, तो वे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रो पड़े। 

Amitabh Budholiya | Published : Jun 14, 2023 2:07 AM IST / Updated: Jun 14 2023, 02:20 PM IST

चेन्नई. ये रोती हुई तस्वीर तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी(V Senthil Balaji into custody) की हैं। इन्हें जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार(14 जून) तड़के हिरासत में ले लिया, तो वे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रो पड़े। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें कस्टडी में लिया गया है। वी सेंथिल बालाजी डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार में बिजली, शराबबंदी और उत्पाद शुल्क मंत्री हैं।

Latest Videos

 

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि DMK नेता वी सेंथिल को जब ईडी अफसरों ने पकड़कर गाड़ी में बैठाया, तो वे पसर गए और लेटे हुए रोते रहे। इस दौरान ईडी की कार्रवाई का विरोध करने उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे। बालाजी को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए चेन्नई के ओमंदुरार सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

DMK लीडर वी सेंथिल बालाजी का अस्पताल में भी हाईप्रोफाइल ड्रामा

ईडी ने मंगवार-बुधवार(13-14 जून) की दरमियानी रात वी सेंथिल को हिरासत में लिया है। उनके ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही ईडी की छापामार कार्रवाई शुरू हो गई थी। ईडी ने बालाजी के करीबियों के यहां भी छापामार कार्रवाई की है। जब बालाजी को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया, तब अस्पताल के बाहर हाई ड्रामा देखा गया। स्थिति को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात करना पड़ा।

बालाजी के वकील और DMK सांसद एनआर एलांगो ने कहा कि“ मैंने उन्हें तब देखा था, जब आईसीयू में रिफर किया गया था। डॉक्टर उनके हेल्थ की स्थिति का आकलन कर रहे हैं। यह एक प्रक्रिया है, जब कोई व्यक्ति कहता है कि उसके साथ मारपीट की गई है। आधिकारिक तौर पर हमें ईडी द्वारा सूचित नहीं किया गया है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।"

तमिलनाडु ईडी रेड और DMK पालिटिक्स

बालाजी की गिरफ्तारी ने तमिलनाडु में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। DMK मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि सेंथिल बालाजी का इलाज चल रहा है। वे इससे कानूनी तौर पर निपटेंगे। उदयनिधि ने कहा कि वे भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की डराने वाली राजनीति से नहीं डरते।

डीएमके नेताओं का आरोप है कि ईडी अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। यह भी आरोप लगाया गया कि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब वे होश में नहीं दिखे।

राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन, स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन, लोक निर्माण और राजमार्ग मंत्री ईवी वेलू, मानव संसाधन और सीई मंत्री सेकर बाबू और विभिन्न डीएमके समर्थक सेंथिल बालाजी से मिलने अस्पताल पहुंचे और मीडिया से इस गिरफ्तारी का गलत बताया।

बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को बालाजी के करूर स्थित आवास और राज्य सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की थी। करूर में उनके भाई और एक करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।

डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी को सीन में दर्द की शिकायत

ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी के बाद जब लगभग 1.30 बजे बताया कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, तो उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें चेन्नई के ओमानदुरार सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डीएमके नेता को अस्पताल लाए जाने के बाद अस्पताल के बाहर भारी ड्रामा देखा गया। उनके समर्थकों के वहां एकत्र होने के दौरान उन्हें कार में लेटे हुए दर्द से कराहते देखा गया।

DMK नेता को एंबुलेंस में खूब रोते हुए देखा गया, जबकि बाहर उनके समर्थकों ने ED के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में स्थानांतरित कर दिया गया क्योंकि डॉक्टरों ने उनके ECG में चेंज देखा है। वहीं, तमिलनाडु के मंत्री को बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई क्योंकि डॉक्टरों ने उनके दिल में तीन ब्लॉक देखे गए हैं।

तमिलनाडु गवर्नमेंट मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, चेन्नई ने अपने मेडिकल हेल्थ बुलेटिन में कहा, "राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की आज कोरोनरी एंजियोग्राम हुई, जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी जाती है।"

यह भी पढ़ें

बागेश्वर धाम से 1 घंटे की सीक्रेट मीटिंग के बाद बिहार के पूर्व DGP अब 'गुप्तेश्वर महाराज' हो गए, दुनियाभर में सुनाएंगे 'राम कहानी'

मैरिज एनिवर्सरी के 4 महीने बाद ही कांग्रेस के एक्स MLA के वाइफ के साथ हो गया बड़ा हादसा, मार्निंग वॉक पर खींच ले गई मौत

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट