नोएडा की एक रेजिडेंशियल सोसायटी में YOGA और पब्लिक प्लेस में लुंगी-नाइटीज पर बैन, लोग कुछ भी पहनकर निकल पड़ते थे

ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने पब्लिक एरिया या पार्क में सभ्य ड्रेस पहनकर आने का नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है रहवासी अपनी ड्रेस को लेकर सचेत रहें। यानी लुंगी या नाइटीज को ऐसी जगहों पर बैन कर दिया गया है।

 

नोएडा. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर PHI 2 में एक कॉन्डोमिनियम(सम्मिलित) के एक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने पब्लिक एरिया या पार्क में सभ्य ड्रेस पहनकर आने का नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है रहवासी अपनी ड्रेस को लेकर सचेत रहें। यानी लुंगी या नाइटीज को ऐसी जगहों पर बैन कर दिया गया है।

No lungis or nighties, ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट में पब्लिक प्लेस पर नहीं चलेगी लुंगी-नाइटीज

Latest Videos

जानकारी मुताबिक यह सर्कुलर 10 जून को हिमसागर अपार्टमेंट AOA द्वारा जारी किया गया। इसमें विशेष रूप से निवासियों को लुंगी और नाइटी पहनकर अपने फ्लैटों के बाहर घूमने-फिरने से मना किया गया है। कुछ लोगों ने इस नियम का स्वागत किया है, लेकिन कई लोगों ने इसके बकवास नियम करार दिया है। (Demo Pic)

AOA के प्रेसिडेंट सीके कालरा ने 13 जून को एक मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने यह सर्कुलर जारी करके किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं किया है, लेकिन कैम्पस में हर दिन योग करते लूज क्लॉथ्स(ढीले-ढाले कपड़े) पहनने वाले लोगों के बारे में कुछ शिकायतें मिलने के बाद निवासियों से गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया है, जिससे जाहिर तौर पर शिकायतकर्ता असहज हो गए हैं।

कालरा ने उल्लेख किया कि कुछ दिन पहले कुछ महिलाओं ने एक सीनियर सिटीजन द्वारा लुंगी पहनकर योग करने की शिकायत की थी। पहले तो उन्हें मौखिक रूप से समझाया। बाद में एसोसिएशन ने एक सर्कुलर जारी करने का फैसला किया।

नोएडा के एक अपार्टमेंट में लुंगी-नाइटीज पहनकर योगा करने पर बैन

सर्कुलर में लिखा गया कि निवासियों से अनुरोध है कि जब भी आप किसी भी समय सोसायटी में घूमें, तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें ताकि आप अपने व्यवहार पर किसी को आपत्ति करने का मौका न दें। आपके बच्चे भी इससे सीखते हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें, जो कि घर में पहनने वाले कपड़े हैं।"

एक अंग्रेजी मीडिया ने दावा किया कि उसके पास सर्कुलर की कॉपी है। हिमसागर निवासी डॉ. यश वीर सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस सर्कुलर में कोई दिक्कत नजर नहीं आई। वे हम पर कोई जुर्माना नहीं लगा रहे हैं। मैंने कभी किसी को लुंगी पहने कॉमन एरिया में घूमते नहीं देखा, हो सकता है कि वो किसी का मेहमान हो?

फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (FONRWA) के जनरल सेक्रेट्री केके जैन ने कहा कि FONRWA के सदस्य के रूप में 140 से अधिक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) हैं। सबको शालीनता बनाए रखी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें

EXCLUSIVE: कितनी मुश्किल थी कलर 'मुग़ल-ए-आज़म' की एडिटिंग, फिल्ममेकर ने सुनाए किस्से, आ रहा 'के आसिफ' से प्रेरित नॉवेल

Watch Tamil Nadu Video: जब ED अफसरों को देखकर सिर पकड़ फूट-फूटकर रोने लगे DMK के मिनिस्टर वी सेंथिल बालाजी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ