कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का सस्पेंशन बहाल, बेंगलुरु एयरपोरट पर मिली तैनाती

Published : Jul 03, 2024, 02:11 PM ISTUpdated : Jul 03, 2024, 02:50 PM IST
Kangana Ranaut Slapped By CISF Constable

सार

अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीईएसएफ जवान का निलंबन फिर से बहाल कर दिया गया है। उसका ट्रांसफर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर दिया गया है।

बेंगलुरु। अभिनेत्री कंगना रनौत थप्पड़ मामले में नया अपडेट सामने आया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस सीईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था अब फिर से उसको बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई है। सीआईएसएफ जवान को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अब फिर से तैनात किए जाने को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या कंगना के साथ अभद्रता के लिए उनको माफ कर दिया गया है। हांलाकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

चंडीगढ़ एय़रपोर्ट पर 6 जून की घटना 
मशहूर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक जवान ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी सीईएसएफ जवान हरियाणा की कुलविंदर कौर काफी समय से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात चेकिंग स्टाफ के रूप में तैनात थी। कांउटर के दूसरे साइड में खड़ी थी और इसी दौरान कंगना चेकिंग के बाद जैसे ही बाहर निकली उसने कंगना के चेहरे पर जोरदार तमाचा मार दिया और गाली देने लगी। हांलाकि घटना के तुरंत ही बाद अन्य स्टाफ ने कुलविंदर को पकड़ लिया। घटना से कंगना रनौत भी स्तब्ध हो गईं। 

सीआईएसएफ जवान को किया गया था सस्पेंड
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ जवान को सस्पेंड करने के साथ उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई थी। कुलविंदर कौर का आरोप था कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर अभद्र बातें कहीं थी। उसने किसानों के आंदोलन को ड्रामा बताया था। उसने बताया कि उसके पिता भी किसान हैं और कंगना रनौत ने किसानों के बारे में ऐसी बात कह उसके पिता का अपमान किया था इसलिए उसने थप्पड़ मारा था।

क्या कार्रवाई हुई कुलविंदर पर जब फिर बहाल
पीएम मोदी ने कहा कि कुलविंदर कौर के खिलाफ कंगना मामले में जांच बिठाई गई लेकिन अब कुछ महीने में उसे फिर से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई। ऐसे में सीआईएसएफ जवान को फिर से मिली तैनाती बताती है कि सजा के रूप में उसे कुछ महीने का सस्पेंशन ही दिया गया है। 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच