कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का सस्पेंशन बहाल, बेंगलुरु एयरपोरट पर मिली तैनाती

अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीईएसएफ जवान का निलंबन फिर से बहाल कर दिया गया है। उसका ट्रांसफर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर दिया गया है।

बेंगलुरु। अभिनेत्री कंगना रनौत थप्पड़ मामले में नया अपडेट सामने आया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस सीईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था अब फिर से उसको बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई है। सीआईएसएफ जवान को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अब फिर से तैनात किए जाने को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या कंगना के साथ अभद्रता के लिए उनको माफ कर दिया गया है। हांलाकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

चंडीगढ़ एय़रपोर्ट पर 6 जून की घटना 
मशहूर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक जवान ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी सीईएसएफ जवान हरियाणा की कुलविंदर कौर काफी समय से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात चेकिंग स्टाफ के रूप में तैनात थी। कांउटर के दूसरे साइड में खड़ी थी और इसी दौरान कंगना चेकिंग के बाद जैसे ही बाहर निकली उसने कंगना के चेहरे पर जोरदार तमाचा मार दिया और गाली देने लगी। हांलाकि घटना के तुरंत ही बाद अन्य स्टाफ ने कुलविंदर को पकड़ लिया। घटना से कंगना रनौत भी स्तब्ध हो गईं। 

Latest Videos

सीआईएसएफ जवान को किया गया था सस्पेंड
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ जवान को सस्पेंड करने के साथ उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई थी। कुलविंदर कौर का आरोप था कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर अभद्र बातें कहीं थी। उसने किसानों के आंदोलन को ड्रामा बताया था। उसने बताया कि उसके पिता भी किसान हैं और कंगना रनौत ने किसानों के बारे में ऐसी बात कह उसके पिता का अपमान किया था इसलिए उसने थप्पड़ मारा था।

क्या कार्रवाई हुई कुलविंदर पर जब फिर बहाल
पीएम मोदी ने कहा कि कुलविंदर कौर के खिलाफ कंगना मामले में जांच बिठाई गई लेकिन अब कुछ महीने में उसे फिर से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई। ऐसे में सीआईएसएफ जवान को फिर से मिली तैनाती बताती है कि सजा के रूप में उसे कुछ महीने का सस्पेंशन ही दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts