कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का सस्पेंशन बहाल, बेंगलुरु एयरपोरट पर मिली तैनाती

अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीईएसएफ जवान का निलंबन फिर से बहाल कर दिया गया है। उसका ट्रांसफर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कर दिया गया है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 3, 2024 8:41 AM IST / Updated: Jul 03 2024, 02:50 PM IST

बेंगलुरु। अभिनेत्री कंगना रनौत थप्पड़ मामले में नया अपडेट सामने आया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जिस सीईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था अब फिर से उसको बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई है। सीआईएसएफ जवान को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अब फिर से तैनात किए जाने को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या कंगना के साथ अभद्रता के लिए उनको माफ कर दिया गया है। हांलाकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

चंडीगढ़ एय़रपोर्ट पर 6 जून की घटना 
मशहूर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक जवान ने थप्पड़ मार दिया था। आरोपी सीईएसएफ जवान हरियाणा की कुलविंदर कौर काफी समय से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात चेकिंग स्टाफ के रूप में तैनात थी। कांउटर के दूसरे साइड में खड़ी थी और इसी दौरान कंगना चेकिंग के बाद जैसे ही बाहर निकली उसने कंगना के चेहरे पर जोरदार तमाचा मार दिया और गाली देने लगी। हांलाकि घटना के तुरंत ही बाद अन्य स्टाफ ने कुलविंदर को पकड़ लिया। घटना से कंगना रनौत भी स्तब्ध हो गईं। 

सीआईएसएफ जवान को किया गया था सस्पेंड
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ जवान को सस्पेंड करने के साथ उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई थी। कुलविंदर कौर का आरोप था कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर अभद्र बातें कहीं थी। उसने किसानों के आंदोलन को ड्रामा बताया था। उसने बताया कि उसके पिता भी किसान हैं और कंगना रनौत ने किसानों के बारे में ऐसी बात कह उसके पिता का अपमान किया था इसलिए उसने थप्पड़ मारा था।

क्या कार्रवाई हुई कुलविंदर पर जब फिर बहाल
पीएम मोदी ने कहा कि कुलविंदर कौर के खिलाफ कंगना मामले में जांच बिठाई गई लेकिन अब कुछ महीने में उसे फिर से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनाती दे दी गई। ऐसे में सीआईएसएफ जवान को फिर से मिली तैनाती बताती है कि सजा के रूप में उसे कुछ महीने का सस्पेंशन ही दिया गया है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

जगदीप धनखड़ का मन दुखीः 'नेता विपक्ष सदन छोड़कर नहीं, मर्यादा छोड़कर गए हैं'
हाथरस हादसे की 3 सबसे बड़ी वजह, पांव छूने की होड़ में कुचल उठी जिंदगियां
Akhilesh Yadav LIVE: संसद में अखिलेश यादव का भाषण | 18वीं लोकसभा | सातवां दिन
हाथरस हादसे की FIR में आयोजकों के एक-एक गुनाह का जिक्र । Hathras Satsang Stampede
भ्रष्टाचार के खिलाफ एजेंसियों को PM मोदी की खुली छूट लेकिन शर्त के साथ