बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में कांग्रेस ऑफिस में की तोड़फोड़, राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान को लेकर फूटा गुस्सा

गुजरात के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार (1 जुलाई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हिंदू विरोधी' टिप्पणी के विरोध में राज्य में स्थित कांग्रेस के ऑफिस राजीव गांधी भवन पर विरोध प्रदर्शन किया।

sourav kumar | Published : Jul 2, 2024 4:32 AM IST / Updated: Jul 02 2024, 10:32 AM IST

Rahul gandhi anti hindu remark: गुजरात के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सोमवार (1 जुलाई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हिंदू विरोधी' टिप्पणी के विरोध में राज्य में स्थित कांग्रेस के ऑफिस राजीव गांधी भवन पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय को बंद कर दिया और तोड़फोड़ भी की। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता राहुल गांधी द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयानों को लेकर खासे नाराज थे। इस वजह से उन्होंने आक्रोश दिखाते हुए कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ की और वहां लगे पोस्टरों को भी फाड़ दिया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के कथित हिंदू विरोधी रुख की आलोचना करते हुए कांग्रेस ऑफिस में पोस्टर चिपका कर अपना गुस्सा जाहिर किया। कुछ पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी गई। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी विश्व हिंदू परिषद (VHP) गुजरात ने फेसबुक पर भी शेयर किया है।

राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ दिया भाषण

बता दें कि विपक्षी पार्टी के नेता राहुल गांधी सोमवार (1 जुलाई) को 18 वीं लोकसभा में अपना पहला भाषण दे रहे थे। उन्होंने सभा के दौरान पीएम मोदी के के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर बेबाक हमला किया। मोदी सरकार पर हमला करते हुए, गांधी ने हिंदुओं पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया, जो BJP को पसंद नहीं आया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मंत्रियों ने उनके भाषण के दौरान हस्तक्षेप करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी तोड़ते रहे नियम, रुल्स गिनाते रहे सरकार के सांसद

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान क्या कुछ कहा?

राहुल गांधी ने सोमवार को संसद की कार्यवाही के दौरान भगवान शिव का एक पोस्टर दिखाया। पोस्टर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप भगवान शिव की छवि देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हिंदू कभी भी डर और नफरत नहीं फैला सकते, लेकिन भाजपा चौबीसों घंटे डर और नफरत फैलाती है।" जब गांधी ने भगवान शिव का पोस्टर दिखाया, तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई और कहा, "नियमों के अनुसार तख्तियां दिखाने की अनुमति नहीं है।" इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कहने के लिए भी हमला किया कि "महात्मा गांधी मर चुके हैं"। इसके अलावा कहा कि सभी धर्म साहस की बात करते हैं। उन्होंने ये कहकर बड़े पैमाने पर हंगामा खड़ा कर दिया कि “जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं।”

ये भी पढ़ें: Parliament Session 2024 Live: लोकसभा सत्र में आज गरजेंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का देंगे जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

चलते-चलते बेहोश हुआ छात्र और फिर...आखिर क्या हुआ था, देखें CCTV । Dausa News
हाथरस हादसे में हुई गिरफ्तारी पर क्यों भड़के Akhilesh Yadav, उठा डाले कई सवाल
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Modi के गढ़ में गरजे Rahul Gandhi, कहा- BJP में कोई नरेंद्र मोदी को नहीं चाहता
NEET Counselling Postponed : स्थगित हुई नीट यूजी काउंसिंग 2024, जानिए कब तक आएगी नई डेट