Google Map के रास्ते ने कुएं में पहुंचा दी कार, चमत्कारिक ठंग से बचा नवदंपत्ति

Published : Oct 13, 2024, 10:24 AM IST
Kerala couple miraculously saved after car fell into well

सार

केरल में एक नवविवाहित जोड़ा गड्ढे में जाने के बाद अनियंत्रित हुई कार से 15 फीट गहरे कुएं में गिर गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से दोनों बच गए। कार पूरी तरह से नष्ट हो गई, लेकिन दंपति को खरोंच तक नहीं आई।

कोच्चि।  केरल में एक ऐसा विस्मयकारी और चमत्कारी हादसा हुआ कि उसे देखने के बाद लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। रात के अंधेरे में Google Map के बताए रास्ते पर कार से अपने गांव जा रहे नवदंपत्ति को सड़क पर गड्ढा नहीं दिखा। जिसका नतीजा ये हुआ कि गड्ढे में जाने की वजह से अनियंत्रित हुई कार करीब 30 मीटर आगे जाकर 15 फीट गहरे कुए में गिर गई। कार के गिरते ही नवदंपत्ति के तो होश उड़ गए लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। नवविवाहित जोड़ा कार्तिक और विस्मया कभी नहीं भूल पाएंगे। एर्नाकुलम जिले में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कुएं में गिर गई, लेकिन उन्हें दूसरी जिंदगी मिल गई। कुआं करीब 15 फीट गहरा था और उसमें पांच फीट पानी था।

3 दिन की छुट्टी होने की वजह से कार से घर जा रहा था नवदंपत्ति

केरला के कोच्चि का रहने वाला कार्तिक गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जॉब करता है। कार्तिक और विस्मया की शादी करीब 2 महीने पहले ही हुई थी। विस्मया एग्रीकल्चर की छात्रा है। 3 दिन की पूजा की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही कार्तिक और विस्मया अपनी कार से विस्मया के घर गए। वहां से शुक्रवार की देर रात यह जोड़ा विस्मया के गृह नगर कोट्टाराकारा से कार्तिक के घर अलुवा जा रहा था, जब एर्नाकुलम में कोलेनचेरी के पास यह दुर्घटना हुई।

अपनी ससुराल से पत्नी के साथ अपने गांव जाने के लिए निकला था युवक

IANS के अनुसार कार्तिक ने बताया कि हम उसके गृह नगर से अलुवा स्थित मेरे घर जा रहे थे। यह दुर्घटना तब हुई जब हमारी कार सड़क पर एक गड्ढे में जाने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई, सड़क किनारे एक पंचायत के कुएं से टकराई और उसकी साइड की दीवारें तोड़ते हुए कुएं में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी चक्कपन ने बताया कि घटना रात करीब 9.20 बजे हुई। उन्होंने बताया कि यह जगह एक चौराहा है और वहां एक बड़ा गड्ढा है... युवा जोड़े की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया क्योंकि वे गड्ढे को देख नहीं पाए क्योंकि उसमें पानी भरा हुआ था।

सड़क पर गड्ढे की वजह से अनियंत्रित हुई कार 30 मीटर दूर कुंए में जा गिरी

अनियंत्रित कार गड्ढे से करीब 30 मीटर दूर कुएं की साइड की दीवार से टकरा गई और उसमें गिर गई। चक्कापन के अनुसार आवाज़ सुनकर जंक्शन और उसके आस-पास खड़े लोग दौड़कर आए और बचाव कार्य शुरू हुआ। एक अन्य स्थानीय निवासी मैरी और उसका बेटा दौड़कर मौके पर आए और वह वापस जाकर सीढ़ी ले आई। उन लोगों ने सीढ़ी कुएं में डाली। तब तक कार्तिक ने विस्मया को बाहर निकाल लिया था और उसे कार की छत पर बैठा दिया था। उसके बाद दोनों सीढ़ी से ऊपर आ गए।

कार पूरी तरह से नष्ट हो गई परंतु नवयुगल को खरोच तक नहीं आई

कार्तिक ने बताया कि हमारी गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम दोनों को कोई चोट नहीं आई और मानसिक पीड़ा के अलावा हम ठीक हैं। उन दोनों को खुद भरोसा नहीं हो रहा है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद आखिर वह बच कैसे गए, क्योकि उन्हें खरोच तक नहीं आई। कार्तिक और विस्मया का कहना है कि यह एक चमत्कारिक बचाव था।

ये भी पढ़ें...

दिल्ली पुलिस को 11 साल से चकमा दे रहा था कॉन्ट्रैक्ट किलर...यहां बनाया था ठिकाना

गुजरात हादसा: मेहसाणा में दीवार गिरने से 7 की जान गई, कई के फंसे होने की आशंका

 

PREV

Recommended Stories

प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी