बुरे फंसे! गांजा पीने की लगी तलब तो ऐसी जगह पहुंच गए माचिस मांगने कि हो गई FIR

केरल के इडुक्की में भ्रमण के दौरान छात्रों का एक समूह गलती से आबकारी कार्यालय में माचिस मांगने घुस गया। अधिकारियों ने गांजा और हशीश तेल सहित प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए और मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी घटना क्या है। 

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 23, 2024 6:14 AM IST

केरल। नशे की लत भी गजब की होती है। इसकी तलब लगने के बाद आदमी भूल जाता है कि उसकी छोटी सी चूक उसे कानून पेंच में फंसा सकती है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है। जिसमें गांजा पीने के लती छात्रों का एक समूह गलती से ही आबकारी कार्यालय में माचिस मांगने पहुंच गया। अधिकारियों ने जब छात्रों को देखा तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की तो छात्र घबड़ाकर वहां से भागने लगे। हालांकि सभी छात्रों को पकड़ कर तलाशी ली गई। इस दौरान दो छात्रों के पास से गांजा, हशीश तेल व अन्रू प्रतिबंधित पदार्थ मिले। जिसके बाद आबकारी विभाग ने दो छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी।

स्कूल भ्रमण पर गया था उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का समूह

ये अजीबो गरीब मामला केरल के इडुक्की जिले का है। जहां स्कूल भ्रमण के दौरान छात्रों का एक समूह गलती से आबकारी कार्यालय में घुस गया और वहां गांजा पीने के लिए माचिस मांगने लगा। यह घटना आदिमाली इलाके में हुई, जहां त्रिशूर के एक सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों के साथ पहुंचे थे। छात्रों ने गलती से आबकारी कार्यालय को कार्यशाला समझकर माचिस मांगी, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ और उन्होंने छात्रों को तुरंत पकड़ लिया।

Latest Videos

बीड़ी में गांजा भरकर पीते थे छात्र

आबकारी अधिकारियों ने मौके पर जांच की और पाया कि उच्चतर माध्यमिक छात्रों के पास गांजा और हशीश तेल और अन्य प्रतिबंधित पदार्थ थे। अधिकारियों ने बताया कि होटल में खाना खाने के बाद छात्रों का एक समूह गांजा से भरी बीड़ी पीने की तैयारी कर रहा था और उसे जलाने के लिए माचिस की तलाश में आबकारी कार्यालय पहुंच गया।

दो छात्रों को पैरेंट्स बुलाकर सौंपा गया

जब अधिकारियों ने छात्रों से पूछताछ की, तो वो सब वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुए। इस मामले में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अन्य छात्रों को उनके शिक्षकों के साथ वापस भेज दिया गया, जबकि आरोपी 2 छात्रों को उनके माता-पिता को बुलाकर सौंपा गया है।

स्कूली छात्रों में बढ़ रही नशे की लत

अधिकारियों के अनुसार राज्य में स्कूल और कॉलेज भ्रमण के दौरान नशीली दवाओं के दुरुपयोग की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले में छात्रों ने ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे इकट्ठे किए थे। विभाग ने इन छात्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

 

ये भी पढ़ें...

पहाड़ों से पलायन के बजाय शुरू करें ये काम...उत्तरखंड सरकार देगी लाखों की सब्सिडी

दिवाली बोनस के साथ मलिन बस्तियों को राहत...उत्तरखंड कैबिनेट में होंगे बड़े फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो के बीच प्रियंका ने समर्थकों पर जमकर लुटाया प्यार #Shorts
LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
रसियन ने जबरदस्त अंदाज में जीता PM मोदी का दिल, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम
पाक जाने वाली अंजू की Love Story में आ गया एक नया ट्विस्ट । Anju Nasrullah Love Story