
कोट्टायम. केरल के कोट्टायम स्थित 'अमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज' के हॉस्टल के कमरे में छात्रा श्रद्धा की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ा गया है। श्रद्धा 2 जून को हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली थी। शुरुआती जांच में इसे सुसाइड माना जा रहा है, लेकिन इस मामले में कॉलेज मैनेजमेंट की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
इस मामले को लेकर विरोध तेज होने के बाद कंजिरापल्ली में अमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज पर अनिश्चितकाल के लिए ताला डाल दिया गया है। छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है, हालांकि उन्होंने आदेश मानने से मना कर दिया है। मामला मोबाइल फोन जब्त करने से जुड़ा है।
कोट्टायम कॉलेज हॉस्टल श्रद्धा सुसाइड केस क्या है?
लोकल MLA और सरकार के मुख्य सचेतक(chief whip) एन जयराज की मौजूदगी में कॉलेज मैनेजमेंट और छात्र प्रतिनिधियों के बीच अब इस मुद्दे को लेकर चर्चा होगी। इसमें आरोपी शिक्षक भी में शामिल होंगे।
एर्नाकुलम बेस्ड श्रद्धा सुसाइड केस और कोट्टायम अमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज विवाद
एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में तिरुवनकुलम की मूल निवासी श्रद्धा शुक्रवार (2 जून) शाम को अपने हॉस्लटल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली थी। कहा जा रहा है कि कॉलेज के अधिकारियों ने कथित तौर पर उसका मोबाइल फोन रखवा लिया था। श्रद्धा की फैमिली का आरोप है कि टीचरों के मेंटल टॉर्चर के कारण उसने आत्महत्या की। परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर जानबूझकर लड़की को अस्पताल नहीं ले जाने का आरोप भी लगाया।
अमल ज्योति कॉलेज(Amal Jyothi Engineering College) में सुसाइड केस, मोबाइल फोन बैन कंट्रोवर्सी
अमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज में डिपार्टमेंट हेड ने तर्क दिया कि श्रद्धा का मोबाइल फोन जब्त करने के बाद उनके परिजनों ने बात की थी। वहीं, श्रद्धा के पिता ने कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स के हवाले से एशियानेट न्यूज से कहा कि श्रद्धा को परेशान किया गया। एचओडी के केबिन से निकलने के बाद से ही वो मानसिक तौर पर परेशान थी।
श्रद्धा के रिलेटिव ने दावा किया कि अगर कॉलेज प्रशासन ने डॉक्टर को इत्तला दी होती, कि लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया था, तो उसे उचित देखभाल मिल सकती थी। इसके बजाय, कॉलेज मैनेजमेंट ने दावा किया कि श्रद्धा को चक्कर आ रहा था।
बताया जाता कॉलेज की लैब में मोबाइल फोन का उपयोग करने पर कॉलेज के अधिकारियों ने श्रद्धा को डांटा था। उन्होंने दो दिनों के लिए उसका फोन जब्त कर लिया था। फोन वापस लेने के लिए श्रद्धा से अपने माता-पिता को एर्नाकुलम आने को कहा था। जब कॉलेज प्रशासन ने घटना के बारे में लड़की के परिवार को बताया, तो उन्होंने दावा किया कि छात्रा को सेमेस्टर परीक्षा में कम अंक मिले थे। श्रद्धा शायद इस बात से परेशान थी।
यह भी पढ़ें
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.