Kerala: पत्नी ने जिस पति के मर्डर की बात कबूल की, वह डेढ़ साल बाद जिंदा मिला

Published : Jul 28, 2023, 04:40 PM IST
keral news

सार

केरल में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। यहां पत्नी ने पहले तो अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की लेकिन वह पति दो साल के बाद जिंदा मिला है। 

Kerala Crime Story. कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जिन्हें सुनकर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला केरल राज्य में सामने आया है। यहां पति के गायब होने के बाद जब पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की तो पत्नी ने कबूल किया कि उसने ने पति का मर्डर कर दिया है। इस घटना के बाद सभी यह मानने लगे थे कि पत्नी ने सचमुच में ही पति की हत्या कर दी है। अब डेढ़ साल के बाद जब पति जिंदा मिल गया तो यह कहानी पूरी तरह से उलट गई।

केरल में कैसे जिंदा मिला मृत व्यक्ति

यह मामला केरल के पथानामथिट्टा का है, जहां करीब डेढ़ साल पहले गायब हुआ व्यक्ति नौशाद 28 जुलाई को थोडुपुझा में जिंदा पाया गया। पुलिस नौशाद को लेकर थोडुपुझा डीवाईएसपी कार्यालय पहुंची, जहां उससे पूछताछ की गई। जबकि इसकी पत्नी अफसाना ने नौशाद की हत्या की बात कबूल की थी और उसे गिरफ्तार किया गया था। नौशाद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी वाइफ से निजी विवाद के बाद घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद पुलिस ने अफसाना पर मामला दर्ज किया और उसने पति की हत्या करने की बात भी कबूल ली।

नौशान ने क्या कहानी बताई

नौशाद ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी अफसाना के डर की वजह से घर छोड़कर चला गया था। उसे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि उसके गायब होने के बाद क्या हुआ। पत्नी अफसाना ने उसके मर्डर की बात क्यों स्वीकार की। पुलिस को थोम्मनकुथु के निवासियों ने क्षेत्र में नौशाद की मौजूदगी होने की सूचना दी थी। जयमोन नाम का थॉम्मनकुथु निवासी नौशाद से मिला और उससे लंबी बातचीत की। नौशाद ने जयमोन को बताया कि उसे इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि उसकी तलाश चल रही है। यह सभी लोग जानते थे कि नौशाद ने पिछले 15 महीनों में अपनी पत्नी या अपने परिवार से बात नहीं की है। उसने गायब होने के बाद कभी फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया। उसने यह भी कहा कि वह अफसाना से इस डर से भाग गया था कि घर छोड़कर जाना पड़ा। नौशाद यह भी कह रहा कि पता नहीं उसने मुझे मारने की बात क्यों कबूल की।

यह भी पढ़ें

जनता को 'लाल डायरी' दिखा-दिखाकर ऐसे अशोक गहलोत सरकार का BP बढ़ा रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग