
Shanta Pal Kolkata News: कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल को अवैध रूप से भारत में रहने, और फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह बिना वैध वीज़ा भारत में रह रही थी और जादवपुर के एक अपार्टमेंट में रहती थी।
शांता पाल के पास से बरामद दस्तावेजों में शामिल हैं:
पुलिस के अनुसार, महिला 2024 के अंत में एक पुरुष के साथ किराए पर रह रही थी।
सूत्रों की मानें तो शांता पाल खुद को पेशे से मॉडल बताती है और कोलकाता के कुछ फैशन ग्रुप्स में सक्रिय भी थी। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर भारत की नागरिकता का दावा भी किया गया था, जो अब जांच के घेरे में है। पुलिस का मानना है कि फर्जी दस्तावेज़ों की मदद से वह भारत में न केवल रह रही थी, बल्कि कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रही थी।
पूछताछ के दौरान जब उससे वीज़ा की जानकारी मांगी गई तो वह कोई भी प्रमाणपत्र नहीं दिखा सकी। इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से कुछ और महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासपोर्ट की फोटोकॉपी, और कुछ संभावित एजेंट्स के नाम और नंबर भी जब्त किए गए हैं।
कोलकाता पुलिस अब यह मान रही है कि यह मामला सिर्फ एक मॉडल का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फर्जी दस्तावेज़ रैकेट से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसियां अब यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि उसे ये दस्तावेज़ किसने बनवाकर दिए और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।
सूत्र बताते हैं कि यदि जांच में कोई राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा लिंक मिलता है तो इस केस को NIA या इंटेलिजेंस ब्यूरो को सौंपा जा सकता है। फ़िलहाल आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है।