कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल गिरफ्तार, मिले कई चौंकाने वाले डाक्यूमेंट

Published : Aug 01, 2025, 08:19 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 09:37 AM IST
Bangladeshi Model Shanta Pal

सार

Bangladeshi Model Fake Aadhar Case: बिना वीज़ा भारत में रह रही बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल गिरफ्तार, पुलिस को मिले दो फर्जी आधार, राशन और वोटर ID कार्ड! जांच में सामने आए कई हैरान करने वाले दस्तावेज़।

Shanta Pal Kolkata News: कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल को अवैध रूप से भारत में रहने, और फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह बिना वैध वीज़ा भारत में रह रही थी और जादवपुर के एक अपार्टमेंट में रहती थी।

आधार से राशन तक: फर्जी पहचान की चौंकाने वाली लिस्ट

शांता पाल के पास से बरामद दस्तावेजों में शामिल हैं:

  1. दो भारतीय आधार कार्ड (कोलकाता और बर्दवान के पते पर)
  2. एक भारतीय वोटर ID/EPIC कार्ड
  3. एक राशन कार्ड
  4. बांग्लादेश के कई पासपोर्ट
  5. एक रीजेंट एयरवेज (बांग्लादेश) का कर्मचारी कार्ड
  6. ढाका बोर्ड का एक शैक्षणिक प्रवेश पत्र

पुलिस के अनुसार, महिला 2024 के अंत में एक पुरुष के साथ किराए पर रह रही थी।

फर्जी पहचान से मॉडलिंग व सोशल नेटवर्किंग एक्टिव 

सूत्रों की मानें तो शांता पाल खुद को पेशे से मॉडल बताती है और कोलकाता के कुछ फैशन ग्रुप्स में सक्रिय भी थी। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर भारत की नागरिकता का दावा भी किया गया था, जो अब जांच के घेरे में है। पुलिस का मानना है कि फर्जी दस्तावेज़ों की मदद से वह भारत में न केवल रह रही थी, बल्कि कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रही थी।

जांच में चौंकाने वाले दस्तावेज और लिंक मिले 

पूछताछ के दौरान जब उससे वीज़ा की जानकारी मांगी गई तो वह कोई भी प्रमाणपत्र नहीं दिखा सकी। इसके बाद पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से कुछ और महत्वपूर्ण दस्तावेज, पासपोर्ट की फोटोकॉपी, और कुछ संभावित एजेंट्स के नाम और नंबर भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस को रैकेट की आशंका, इंटरनेशनल कनेक्शन पर भी नज़र

 कोलकाता पुलिस अब यह मान रही है कि यह मामला सिर्फ एक मॉडल का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय फर्जी दस्तावेज़ रैकेट से जुड़ा हो सकता है। जांच एजेंसियां अब यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि उसे ये दस्तावेज़ किसने बनवाकर दिए और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है।

मामले में NIA या IB की एंट्री भी संभव 

सूत्र बताते हैं कि यदि जांच में कोई राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा लिंक मिलता है तो इस केस को NIA या इंटेलिजेंस ब्यूरो को सौंपा जा सकता है। फ़िलहाल आरोपी महिला पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत