संसद में हमले की ताजा तस्वीरें, स्पीच दे रहे थे सांसद और स्प्रे बम लेकर कूद गए 2 लड़के

नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। विजिटर पास लेकर दो लड़के संसद में पहुंचे और लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दोनों युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। इसके बाद जूतों रखे करल स्प्रे छिड़कने लगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 13, 2023 9:52 AM IST / Updated: Dec 13 2023, 03:26 PM IST
15

दिल्ली में नए संसद भवन के अंदर जिस तरह से दो लड़कों ने अंदर घुस कर हंगामा मचाया वह बेहद शर्मनाक है। यह संसद के भीतर और बाहर सुरक्षा का बड़ी चूक का मामला है। 

25

ऊपर दर्शक गैलरी में बैठे यह दो लड़के कार्यवाही के दौरान विजिटर गैलरी से नीचे कूदे और अंदर को धुआं-धुआं कर दिया। अंदर बैठे सांसदों में अफरा-तफरी मच गई।

35

बता दें कि यह मामला ऐसे वक्त आया है जब आज संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है। सुबह जहां सभी सांसदों ने इस हमले पर दुख जताया ता और दोपहर में यह हमला हो गया।

45

बता दें कि यह हमला उस दौरान हुआ जब लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान दो युवक सदन की बेंच पर कूदने लगे और युवकों ने जूते के अंदर रखे स्प्रे को निकालकर छिड़कने लगे। जिसके बाद सदन में पीला धुआं फैलने लगा।

55

घटना के दौरान कुछ सांसद जहां चिल्लाने लगे तो कुछ दोनों लड़कों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि मैंने एक एक लड़के को पकड़ा और सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos