आगरा. उत्तरप्रदेश के आगरा के बरहन थाने के दरोगा संदीप कुमार को गांववालों द्वारा नंगा करके पीटे जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरोगा एक महीने से पीड़ित लड़की को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर रेप कर रहा था। यूपी पुलिस ने दरोगा को FIR से बचाने कोई कसर नहीं छोड़ी। 17 सितंबर की रात एक घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दरोगा को लोगों ने खंभे से बांधकर जमकर पीटा था। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें छुड़ा पाई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।