'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज

Published : Dec 13, 2025, 06:37 PM IST
lionel messi kolkata event chaos

सार

Lionel Messi Kolkata Chaos: कोलकाता में लियोनल मेसी के GOAT टूर के दौरान भारी अव्यवस्था के बाद राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। टीएमसी के अंदर भी विरोध देखने को मिल रही है। राज्यपाल ने एक्शन लेने का निर्देश दिया है। 

BJP vs TMC Messi Event: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी के GOAT टूर के दौरान भारी अव्यवस्था के बाद राजनीति बवाल मच गया है। बीजेपी ने इसे ग्लोबल लेवल पर शर्मिंदगी बताया, तो ममता बनर्जी की पार्टी TMC के अंदर भी नाराजगी देखने को मिल रही है। शनिवार को कोलकाता में दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों फुटबॉल फैंस सुबह-सुबह सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन भारी बदइंतजामी की वजह से उनका सपना टूट गया, जिससे फैंस का उत्साह निराशा और गुस्से में बदल गया। VIP घेरे, भीड़ और खराब इंतजामों के बीच 14,000 रुपए तक का टिकट खरीदने वाले दर्शक भी मेसी को ठीक से देख नहीं पाए। देखते-देखते हालात बिगड़े, तोड़फोड़ हुई और पूरा आयोजन विवादों में घिर गया।

मेसी के इवेंट में क्या हुआ?

मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले दिन सुबह कोलकाता पहुंचे। शहर में अपनी प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वह सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां हजारों फैंस मौजूद थे। लेकिन जैसे ही मेसी मैदान में आए, उनके चारों ओर नेताओं, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों का घेरा बन गया। स्टैंड में बैठे दर्शकों को उनकी एक साफ झलक तक नहीं मिली हुई। निराश फैंस ने विरोध जताया। कुछ ही देर में कुर्सियां व बोतलें मैदान की ओर फेंकी जाने लगीं। सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई, कई लोग मैदान में घुस गए और स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। हालात काबू से बाहर होते देख मेसी का स्टेडियम चक्कर अधूरा रह गया और GOAT टूर के आयोजकों ने उन्हें तुरंत बाहर निकाल दिया। पुलिस को भीड़ संभालने में दिक्कत आई, जिसके बाद रायट कंट्रोल फोर्स बुलानी पड़ी।

फैंस का गुस्सा, रिफंड की मांग

जैसे ही मेसी कोलकाता से हैदराबाद के लिए एयरपोर्ट रवाना हुए, स्टेडियम में मौजूद फैंस ने टिकट रिफंड की मांग तेज कर दी। उनका आरोप था कि आयोजन में कोई योजना तक नहीं थी और VIP कल्चर ने आम दर्शकों को पूरी तरह हाशिए पर धकेल दिया। इसकी वजह से उनका सपना अधूरा रह गया और पैसा भी बर्बाद चला गया।

मेसी के इवेंट में बवाल, सियासी घमासान

इस घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के बीच सरकार पर दबाव बढ़ गया है। BJP ने इसे भारी कुप्रबंधन बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि यह कोलकाता के लिए ग्लोबल लेवल पर शर्मिंदगी है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीधे तौर पर आयोजन क्षमता पर सवाल उठाए।

ममता बनर्जी की माफी और जांच समिति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था से स्तब्ध हैं। उन्होंने मेसी और फैंस से खेद जताया और जिम्मेदारी तय करने के लिए रिटायर्ड जज आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने का ऐलान किया। समिति में राज्य के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

TMC के अंदर भी विरोध

तृणमूल कांग्रेस ने आयोजकों से दूरी बनाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुनाल घोष ने सवाल उठाया कि क्या इस आयोजन ने कोलकाता की छवि बेहतर की? उन्होंने इसे 'सिर्फ पैसा और बिजनेस' पर केंद्रित बताते हुए कहा कि दर्शकों का गुस्सा पूरी तरह जायज़ है। एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा कि इस तरह की घटना से कोलकाता शर्मसार है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का सख्त रुख

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटना को 'खेलप्रेमी कोलकाता के लिए काला दिन' बताया। उन्होंने आयोजक और पुलिस, दोनों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए न्यायिक जांच, आयोजक की गिरफ्तारी और टिकट रिफंड सहित 12 निर्देश जारी किए। इसके बाद मुख्य आयोजक शतद्रु दत्ता के खिलाफ FIR दर्ज हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

SIR विवाद के बीच PM मोदी की पश्चिम बंगाल में रैली 20 दिसंबर काे-क्या है इसके सियासी मायने?
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट