तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में देशी शराब पीने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत, मेथनॉल बनी वजह

तमिलनाडु में देशी शराब पीने से अचानक लोगों की तबियत खराब होने लगी। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाने लगा, लेकिन देखते ह देखते अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

कल्लाकुरिची. तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबियतें खराब होने लगी। किसी को उल्टी दस्त तो किसी को घबराहट होने लगी। जिसके चलते अभी तक करीब 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 60 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि देशी शराब अवैध थी। जिसमें ऐसा पदार्थ मिला था। जिसे पीने के बाद लोग सहन नहीं कर पाए और उनकी तबियत बिगड़ने से उनकी मौतें होने लगी।

जहरीली शराब पीने से मौतें

Latest Videos

लोगों का कहना है कि शराब जहरीली होने के कारण लोगों की मौतें हो रही है। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब एक ड्रम यानी 200 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।

शराब में मिला मेथनॉल, कलेक्टर एसपी पर कार्रवाई

जांच में पता चला है कि शराब में मेथनॉल था। जो कि मानव शरीर के लिए काफी घातक होता है। इस मामले में सीएम एमके स्टालिन ने सीबी और सीआईडी जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ कल्लाकुरिची जिले के अफसर श्रवण कुमार जातावध का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ 9 पुलिसवालों पर भी निलंबन की गाज गिरी है।

राज्यपाल ने व्यक्त किया दु:ख

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत से बहुत दु:ख हुआ है। कई लोग गंभीर अवस्था में है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh