तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में देशी शराब पीने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत, मेथनॉल बनी वजह

तमिलनाडु में देशी शराब पीने से अचानक लोगों की तबियत खराब होने लगी। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाने लगा, लेकिन देखते ह देखते अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

subodh kumar | Published : Jun 20, 2024 3:48 AM IST / Updated: Jun 20 2024, 10:14 AM IST

कल्लाकुरिची. तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबियतें खराब होने लगी। किसी को उल्टी दस्त तो किसी को घबराहट होने लगी। जिसके चलते अभी तक करीब 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 60 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि देशी शराब अवैध थी। जिसमें ऐसा पदार्थ मिला था। जिसे पीने के बाद लोग सहन नहीं कर पाए और उनकी तबियत बिगड़ने से उनकी मौतें होने लगी।

जहरीली शराब पीने से मौतें

Latest Videos

लोगों का कहना है कि शराब जहरीली होने के कारण लोगों की मौतें हो रही है। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब एक ड्रम यानी 200 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।

शराब में मिला मेथनॉल, कलेक्टर एसपी पर कार्रवाई

जांच में पता चला है कि शराब में मेथनॉल था। जो कि मानव शरीर के लिए काफी घातक होता है। इस मामले में सीएम एमके स्टालिन ने सीबी और सीआईडी जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ कल्लाकुरिची जिले के अफसर श्रवण कुमार जातावध का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ 9 पुलिसवालों पर भी निलंबन की गाज गिरी है।

राज्यपाल ने व्यक्त किया दु:ख

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत से बहुत दु:ख हुआ है। कई लोग गंभीर अवस्था में है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'