तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में देशी शराब पीने से 33 लोगों की दर्दनाक मौत, मेथनॉल बनी वजह

Published : Jun 20, 2024, 09:18 AM ISTUpdated : Jun 20, 2024, 10:14 AM IST
sharab

सार

तमिलनाडु में देशी शराब पीने से अचानक लोगों की तबियत खराब होने लगी। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाने लगा, लेकिन देखते ह देखते अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

कल्लाकुरिची. तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबियतें खराब होने लगी। किसी को उल्टी दस्त तो किसी को घबराहट होने लगी। जिसके चलते अभी तक करीब 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 60 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि देशी शराब अवैध थी। जिसमें ऐसा पदार्थ मिला था। जिसे पीने के बाद लोग सहन नहीं कर पाए और उनकी तबियत बिगड़ने से उनकी मौतें होने लगी।

जहरीली शराब पीने से मौतें

लोगों का कहना है कि शराब जहरीली होने के कारण लोगों की मौतें हो रही है। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से करीब एक ड्रम यानी 200 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है।

शराब में मिला मेथनॉल, कलेक्टर एसपी पर कार्रवाई

जांच में पता चला है कि शराब में मेथनॉल था। जो कि मानव शरीर के लिए काफी घातक होता है। इस मामले में सीएम एमके स्टालिन ने सीबी और सीआईडी जांच के आदेश दिये हैं। इसी के साथ कल्लाकुरिची जिले के अफसर श्रवण कुमार जातावध का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ 9 पुलिसवालों पर भी निलंबन की गाज गिरी है।

राज्यपाल ने व्यक्त किया दु:ख

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कल्लाकुरिची में अवैध शराब पीने से लोगों की मौत से बहुत दु:ख हुआ है। कई लोग गंभीर अवस्था में है। शोक संतृप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?