बेंगलुरु में अमेजन के पैकेज में निकली ऐसी खतरनाक चीज, जिसे देखकर उड़ गए होश, आप भी देखें वायरल वीडियो

Published : Jun 19, 2024, 01:51 PM IST
Amazon package

सार

आजकल ज्यादातर लोग किसी भी सामान को खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि ऑनलाइन सामान मंगाने के क्रम में लोगों को सही सामानों के जगह पर गलत चीजें मिल जाती है।

Bengaluru Cobra snake found in Amazon package: आजकल ज्यादातर लोग किसी भी सामान को खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। हालांकि, अक्सर देखा जाता है कि ऑनलाइन सामान मंगाने के क्रम में लोगों को सही सामानों के जगह पर गलत चीजें मिल जाती है। कभी-कभी फोन के जगह पर साबुन निकल जाते हैं। हालांकि, इसी बीच बेंगलुरु से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि बेंगलुरु (Bengaluru) के शादी-शुदा जोड़े ने अपने लिए अमेजन (Amazon package) से एक Xbox कंट्रोलर  ऑर्डर किया था। लेकिन जब सामान उनके घर पर डिलीवर हुआ तो उनका दिमाग खराब हो गए और जान हलक पर आ गई। हुआ यूं कि उनके Xbox कंट्रोलर पैकेज में जिंदा जहरीला खतरनाक कोबरा (Cobra) सांप स्टिकर के साथ लिपटा हुआ पाया गया।

 

 

बेंगलुरु के सरजापुर रोड पर रहने वाले एक परिवार ने गेमिंग एक्सेसरी का ऑर्डर दिया। परिवार पैकेज के आने की उम्मीद कर रहा था, जिसे अमेजन की कूरियर सेवा द्वारा तुरंत डिलीवर किया गया था। हालांकि, जब उन्होंने पैकेजिंग टेप पर चिपकी हुई चीज़ को देखा तो उनका उत्साह तुरंत डर में बदल गया।  जिसमें भारतीय कोबरा जो, एक विषैला सांप है लिपटा हुआ पाया गया। इसमें एक शक्तिशाली न्यूरोटॉक्सिन पाया जाता है, जो सांस लेने वाले रास्ते को खराब कर सकता है, जिससे इलाज न किए जाने पर मौत हो जाती है।

ये भी पढ़ें: बंगाल रेल हादसा: दो घंटे बाद पहुंची NDRF और रेस्क्यू टीम, घायलों को ई-रिक्शा से भेजा गया अस्पताल

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?