आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली चौंकाने वाली चीज, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

हाल ही में कुछ दिन पहले मुंबई (Mumbai) से एक खबर आई थी, जिसने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा था। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी।

sourav kumar | Published : Jun 19, 2024 1:25 PM IST / Updated: Jun 19 2024, 10:47 PM IST

Dead frog in wafers: हाल ही में कुछ दिन पहले मुंबई (Mumbai) से एक खबर आई थी, जिसने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा था। बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी। इस बार गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) में एक आदमी को चिप्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। जामनगर के पुष्कर धाम सोसायटी की गली नंबर 5 में रहने वाली जसमीत पटेल को कल चिप्स पैकेट खरीदने के बाद उसमें से मरा हुआ मेंढक मिला। इसके बाद पुष्कर धाम सोसायटी के लोग काफी चिंतित हो गए।

बता दें कि पिछली रात जसमीत पटेल ने वेफर्स खरीदे और आधा खा लिया। हालांकि, जब अगली सुबह महिला ने चिप्स खाने के लिए पैकेट खोला तो उनकी दिमाग घूम हो गया। जसमीत की बेटी ने पैकेट खोला और अंदर मरा हुआ मेंढक देखकर घबरा गई। इसके बाद जसमीत पटेल ने घटना की रिपोर्ट करने के लिए तुरंत जामनगर नगर निगम खाद्य शाखा से संपर्क किया।खाद्य शाखा के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और पटेल के घर जाकर पैकेट का निरीक्षण किया।

Latest Videos

जांच अधिकारियों ने लिए वेफर्स के नमूने

जामनगर नगर निगम खाद्य शाखा के अधिकारियों ने मरे हुए मेंढक के होने की पुष्टि की और उसे टेस्ट के लिए उसी बैच के अन्य वेफर्स के साथ-साथ खराब वेफर्स के नमूने भी लिए। अधिकारियों का मकसद ये पता लगाना है कि आखिरकार वेफर्स के पैकेट में मरा हुआ मेंढक कैसे मिला। पुष्कर धाम सोसाइटी और आसपास के इलाकों के निवासी जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

होटल-रेस्तरां में खाने के दौरान मिल रही हैं अजीब चीजें

बता दें कि इन दिनों होटल-रेस्तरां में खाने के दौरान मक्खियां, कॉकरोच, छिपकलियां निकलने की घटनाएं सामने आने के बाद होटल-रेस्तरां मालिकों की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं ताजा मेंढक से जुड़े मामले पर अभी तक चिप्स कंपनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अब देखने वाली बात यह है कि स्थानीय नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई करेगा या सिर्फ आर्थिक दंड लगाकर ही संतुष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: चेन्नई में पुणे पोर्शे कार जैसा हादसा, राज्यसभा सांसद की बेटी ने BMW से कुचला, तुरंत मिली जमानत

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों