सार
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद की बेटी ने फुटपाथ पर सो रहे एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि इसके बाद युवती की जमानत भी हो गई।
चेन्नई. राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी रात को बीएमडब्ल्यू कार चला रहा थी। तभी उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे एक युवक पर गाड़ी चढ़ा दी।। जिससे फुटपाथ पर सो रहे 24 साल के युवक की मौत हो गई। युवक का नाम पेंटर सूर्या बताया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद सांसद की बेटी माधुरी फरार हो गई। अब उन्हें जमानत भी मिल गई है।
सहेली करने लगी बहस
बताया जा रहा है कि माधुरी ने कार से फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचलने के बाद तुरंत गाड़ी छोड़कर गायब हो गई। इसके बाद कार से उसकी सहेली उतरकर लोगों से बहस करती नजर आई। हालांकि कुछ देर बाद वह भी वहां से भाग गई। लोगों ने फुटपाथ पर घायल सूर्या को अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : पहले दोस्ती फिर प्यार, अब दो लड़कियां एक साथ बोलीं, हमारी शादी करवाओ...
गिरफ्तार करते ही मिली जमानत
आपको बतादें कि माधुरी के पिता बीडा मस्तान राव वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। माधुरी ने जिसे कार से कुचल कर मार दिया है। उसकी करीब 8 माह पहले ही शादी हुई थी। इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि कार बीडा मस्तान राव ग्रुप की थी। जो पुडुचेरी से रजिस्टर्ड है। इस मामले में फरार माधुरी को गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन तत्काल थाने से ही उसे जमानत मिली गई।
यह भी पढ़ें : धरती पर देखना है स्वर्ग तो यहां आईये कम खर्च में मजा आ जाएगा आपको