दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियों पहुंचीं, आसपास की बस्ती भी खाली कराई जा रही

राजधानी दिल्ली में आग ने तबाही मचा दी है। दिल्ली के मुंडका इलाके स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की 26 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।  

Yatish Srivastava | Published : Apr 9, 2024 9:23 AM IST / Updated: Apr 09 2024, 03:14 PM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से तबाही मच गई है। घटना की सूचना पर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास रही हैं। फैक्ट्री में दूर से ही आग की तेज लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। दमकल विभाग के कई टीमों के साथ पुलिस के जवान भी इलाके को खाली कराने में जुटे हैं। 

देखते ही देखते फैली फैक्ट्री में लगी आग
राजनधानी के मुंडका इलाके में एक साथ फैक्ट्रियां स्थापित हैं। मंगलवार की दोपहर में यहां एक फैक्ट्री में आग लग गई। तेज लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसे देखते ही फैक्ट्री के गार्ड ने सिक्योरिटी अलार्म बजाकर सभी को चेतावनी दी। इसके बाद मौके पर जुटे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सुबह 11 बजे के आसपास आग लगने का पता चलने पर तुरंत सूचना दमकल को दी गई थी। दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। अब तक आग बुझाने का काम जारी है।

पढ़ें रील बनाने के चक्कर में चली गई युवक की जान, सिलेंडर में लगी आग बुझाने के बजाए वीडियो बनाने लगे, तब तक हो गया ब्लास्ट

फैक्ट्री के अंदर किसे के फंसे होने की जानकारी नहीं
फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी सामने नहीं आई है और न ही किसी जानमाल का नुकसान होने की खबर आई है। आसपास और भी कई सारी फैक्ट्रियां हैं ऐसें में फायर ब्रिगेड ये भी कोशिश कर रही है कि आग अन्य किसी मिल या बिल्डिंग तक न फैले। 

शॉर्ट सर्किट की आशंका 
दिल्ली के मुंडका स्थित फैक्ट्री में आग लगने का कारण फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हांलाकि चर्चा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी। आग बुझने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। इससे पहले 2022 में भी मुंडका का ही एक फैक्ट्री में आग लगी थी। उस आग की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी।

Share this article
click me!