
नैनीताल। उत्तराखंड से बुरी खबर सामने आई है। सोमवार रात को नैनीताल में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। घटना में पिकअप में सवार चालक समेत आठ लोगों की जान चली गई। घटना की जानकारी पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान 8 की जान चुकी थी जबकि दो लोंगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया।
200 मीटर खाई में गिरी पिकअप
घटना में चालक पिकअप में मजदूरों को लेकर जा रहा था। इस दौरान ही हादसा हो गया। पिकअप वाहन 200 मीटर गहरी खााई में गिरी थी। जानकारी के मुताबिक चालक राजेंद्र कुमार (42) पिकअप वाहनों से नेपाली मजदूरों को लेकर साइट से लौट रहा था। इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया।
पढ़ें मोज़ाम्बिक में नाव पलटने से बड़ा हादसा, समुद्र की गहराइयों में समा गई 90 जिंदगियां
पेयजल लाइन बिछाने के काम में रोज की दिहाड़ी पर लगे थे मजदूर
पिकअप वाहन में सवार मृत सभी मजदूर क्षेत्र में हो रहे पेयजल लाइन बिछाने के काम में दिहाड़ी पर लगे हुए थे। देर शाम तक काम करने के बाद सभी मजदूर पिकअप से अपने घरों को लौट रहे थे इस दौरान अंधेरे में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए नेपाली मजदूरों के घर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथी घायलों के होश में आने के बाद उनके बारे में कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद है।
घाटी में रात में अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
घाटियों में रात में सफर के दौरान कई बार ऐसे हादसे देखने को मिले हैं। रास्तों में बिजली की भी खास व्यवस्था नहीं रहने और रोड कई बार संकरी होने से वाहन कई बार खाई में गिर जाते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग वहां रात में सफर कम करते हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.