ऐसी शादी भी : 10 से लेकर 500 तक के लाखों रुपयों की हुई बरसात, बटोरने वालों में मच गयी होड़

मेहसाणा में हुई एक शादी का नजारा ही अलग था। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बरसात की गयी। उसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई।

मेहसाणा। पिछले दिनों गुजरात में हो रही शादियों में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मेहसाणा में हुई एक शादी का नजारा ही अलग था। शादी की रस्मों के दौरान बारातियों और रिश्तेदारों की तरफ से नोटों की बरसात की गयी। उसे बटोरने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी हुई। शादी में नोटों की बरसात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूर्व सरपंच के भतीजे की थी शादी

Latest Videos

जिले के अगोला गांव के पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भतीजे की शादी थी। शादी की खुशी में बारातियों और रिश्तेदारों ने छतों पर खड़े होकर नोट हवा में उड़ाने शुरु कर दिए। तस्वीर में देखा भी जा सकता है कि छत पर खड़े लोग नोट हवा में उड़ा रहे हैं। उन नोटों को बटोरने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गयी।

दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट उड़ाए

यह शादी करीमभाई के भाई रसूलभाई के बेटे रज्जाक की थी। शादी की रस्मों के दौरान गांव में ही जूलुस निकाला गया। यह उसी समय का वाकया है। जब करीमभाई अपने परिजनों के साथ छत पर पहुंच गए और नोटों की बरसात शुरु कर दी। हवा में उड़ाए जा रहे नोट दस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के थे। बताया जा रहा है ​कि इस दौरान लाखो रुपये के नोट हवा में उड़ाए गए। यह शादी 16 फरवरी को थी।

यह शादी भी रही चर्चा में

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की जुगत में नये-नये तरीके अपनाता है। डेस्टिनेशन वेडिंग का भी चलन चल पड़ा है। इसके पहले राजकोट में राजपूत समाज की मैरिज में ससुराल वाले दुल्हन को लेने के लिए हेलीकाप्टर से पहुंचे थे। इसके लिए प्रशासन से विशेष अनुमति भी लेनी पड़ी थी। उस विवाह की भी प्रदेश में काफी चर्चा थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट