Land For Job Scam: कोर्ट ने लालू यादव-राबड़ी देवी और मीसा भारती को दी जमानत, आरोपियों को आज किया गया था तलब

नौकरी के बदले जमीन (Land For Job Scam) घोटाला केस में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी और उनकी बेटी व राजद सांसद मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची।

नई दिल्ली/पटना। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाला केस में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी-राजद सांसद मीसा भारती और अन्य आरोपियों को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि CBI ने गिरफ्तारी के बिना चार्जशीट दायर की है। उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर बेल ​दी गई है। 29 मार्च को मामले की अगली सुनवाई होगी। 

 

Latest Videos

 

इसके पहले  बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी। अदालत ने आरोपियों को आज सुबह 10:30 से 11:30 बजे के बीच तलब किया था।

 

 

बहरहाल, लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। राबड़ी देवी कोर्ट में पेश होने के लिए मंगलवार को पटना से दिल्ली पहुंच गई थी। सीबीआई ने 2022 में चार्जशीट दाखिल किया था।

क्या है मामला?

आरोप रेलवे के नियमों की अनदेखी करते हुए लोगों को नियुक्तियां दी गईं। यह मामला उस समय का है, जब लालू प्रसाद यूपीए सरकार में वर्ष 2004 से 2009 के दरम्यान रेल मंत्री थे। जांच एजेंसी का आरोप है कि नियुक्तियां करने में रेलवे के निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन किया गया। उम्मीदवारों ने नौकरी के बदले में सीधे या रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों के जरिए लालू परिवार के सदस्यों को बाजार की दरों से कम कीमत में जमीनें बेच दी।

27 फरवरी को जारी हुआ था समन

अदालत ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को अदालत में पेश होने के लिए 27 फरवरी को समन जारी किया था। आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में तलब किया गया था। इसके पहले सीबीआई नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी से पूछताछ कर चुकी है।

ईडी ने भी की थी छापेमारी

छह मार्च को सीबीआई ने पूछताछ की और 10 मार्च को ईडी ने लालू यादव के परिवार और रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई पहले ही कोर्ट में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपियों कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था।

सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तेजस्‍वी

सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन किया था। पर वह जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए। उन्होंने इसकी वजह अपनी पत्नी के खराब ​तबियत बताई थी। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी गर्भवती है। ईडी की पूछताछ के बाद उनकी ​तबियत बिगड़ने की खबर आई थी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी