प्रॉपर्टी डीलर को देखते ही यू टर्न...और दनादन बरसाईं गोलियां, 2020 में सलमान पर हमले की इसी गैंग ने बनाई थी योजना

Published : May 05, 2023, 05:07 PM IST
 new delhi news Property Dealer Shot At By Men On Bike After Extortion Call captured in cctv

सार

पिछले हफ्ते दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर व उसके दोस्त पर फायरिंग हुई थी। बदमाशों ने गोलियां बरसाकर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया था। हमला करने वाले तीन बदमाशों में से समीर और एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर व उसके दोस्त पर फायरिंग हुई थी। बदमाशों ने गोलियां बरसाकर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया था। हमला करने वाले तीन बदमाशों में से समीर और एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। एक अन्य आरोपी बंटी की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात दक्षिण पश्चिम दिल्ली के दिचाओं कलां इलाके में हुई। नरेश शेट्टी गैंग के शूटरों ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया था।

सीसीटीवी में कैद हो गई घटना

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। प्रापर्टी डीलर विकास दहिया और उनके दोस्त देवी वीर सिंह को देखकर बाइक सवार बदमाशों ने यू टर्न लिया और उन पर फायरिंग शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को विकास दहिया को शेट्टी गैंग के शूटर अक्षय की तरफ से वसूली के लिए कॉल आई थी। उसके 10 दिन बाद ही बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। हत्या के प्रयास का मामला नरेला थाने में दर्ज किया गया है।

जेल में बंद है नरेश शेट्टी

आपको बता दें वर्तमान में नरेश शेट्टी जेल में बंद है। पर वह जेल से ही गिरोह को संचालित कर रहा है। इस तरह की घटनाएं इसी तरफ इशारा कर रही हैं। दरअसल, नरेश शेट्टी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीब सहयोगी माना जाता है और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्या में लॉरेंस विश्नोर्ठ प्रमुख संदिग्ध भी है। पिछले महीनों लॉरेंस विश्नोई का जेल में ही रहने के दौरान एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था।

2020 में सलमान खान पर हमले की थी प्लानिंग

लॉरेंस बिश्नोई ने ही बालीवुड एक्टर सलमान खान पर हमले की उस समय प्लानिंग की थी। जब सलमान अपनी फिल्म रेडी की शूटिंग में व्यस्त थे। पर बाद में लॉरेंस ने अपनी यह प्लानिंग ड्राप कर दी और सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी शेट्टी को सौंप दी। नरेश शेट्टी हरियाणा के झज्जर का निवासी है। वह 2020 में एक्टर सलमान के घर की रेकी करने के लिए महीने भर मुंबई में रहा। पर वह अपनी योजना में सफल नहीं हो सका।

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड