Land For Job Scam Case: 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे तेजस्वी यादव, सीबीआई-गिरफ्तार करने का प्रयास नहीं

जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam Case) घोटाला केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। अब वह 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे। जांच एजेंसी, उन्हें तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है।

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam Case) घोटाला केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को झटका लगा है। अब वह 25 मार्च को CBI के सामने पेश होंगे। जांच एजेंसी, उन्हें तीन बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। पर वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। उसी समन पर रोक के लिए उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया था।

 

Latest Videos

 

वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी से उद्देश्य पूरा नहीं

तेजस्वी यादव के वकील ने कहा कि यदि वह सीबीआई के सामने पेश होंगे तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सीबीआई की तरफ से कहा गया कि इस समय, उन्हें गिरफ्तार करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि वह पेश हों, क्योंकि दस्तावेज दिखाने हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी से उद्देश्य पूरा नहीं होगा। बहरहाल, तेजस्वी के वकील ने कहा है कि ​अब वह 25 मार्च को सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे।

शनिवार को नहीं होता बजट सत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बार-बार पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं आ सकते हैं। सीबीआई की तरफ से कहा गया कि बजट सत्र शनिवार को नहीं होता है। इस दिन वह आ सकते हैं।

भर्तियों में निर्धारित विभागीय मापदंडों का उल्लंघन

आपको बता दें कि यह केस उस समय का है, जब वर्ष 2004 से 2009 तक राजद अध्यक्ष लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने जमीन के बदले आवेदकों को नौकरियां दिलवाईं और वह जमीन अपने परिवार के सदस्यों के नाम करा ली गईं। इसके अलावा रेलवे की भर्तियों में निर्धारित विभागीय मापदंडों का पालन नहीं किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts