भला ऐसे कौन TTE टिकट मांगता है कि लेडी पैसेंजर रोने लगे, बेंगलुरु के इस Viral वीडियो के बाद 'दरोगाई' झाड़ने वाला सस्पेंड

. ट्रेन में एक महिला यात्री को परेशान करने का एक और मामला सामने आया है। कथित तौर पर शराब के नशे में ट्रैवल टिकट एक्जामिनर (टीटीई) द्वारा एक महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Mar 16, 2023 5:52 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 11:32 AM IST

बेंगलुरु. ट्रेन में एक महिला यात्री को परेशान करने का एक और मामला सामने आया है। कथित तौर पर शराब के नशे में ट्रैवल टिकट एक्जामिनर (टीटीई) द्वारा एक महिला यात्री के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। ताजा घटना बेंगलुरु के कृष्णराजपुरम रेलवे स्टेशन पर हुई।

 pic.twitter.com/UUjRcm8X1w

Latest Videos

 

टीटीई के बर्ताव से रो पड़ी लड़की

महिला यात्री के मुताबिक शराब के नशे में धुत टीटीई ने टिकट मांगने पर उसके साथ बदसलूकी की। एक वीडियो में जो अब इंटरनेट पर वायरल है, टीटीई को यात्री से उसका टिकट मांगते हुए देखा जा सकता है, जबकि लड़की बातों-बातों में विवाद के बीच अपने फोन पर टिकट खोजती हुई दिखाई दे रही है।

टीटीई पर महिला यात्री को छूने की कोशिश करने का आरोप लगा है। कथित तौर पर टीटीआई ने महिला पर बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की। टीटीई को टूटी-फूटी हिंदी में कहते हुए देखा जा सकता है, "पुलिस को बुलाओ। यह मेरा काम है।" जिसके जवाब में लड़की पूछती है कि वह उसके साथ दुर्व्यवहार क्यों कर रहा है?

रेलवे ने टीटीई को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच चल रही है। यह घटना नशे में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस में कथित तौर पर एक महिला के सिर पर पेशाब करने के बाद हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 12 मार्च की है।

रेल यात्री अपनी समस्या को लेकर रेलवे स्टेशन प्रमुख से शिकायत कर सकते हैं। मामले का निपटारा नहीं होने पर ज़ोनल अधिकारी या रेलवे मंत्रालय से शिकायत किया जा सकता है। रेलवे के नियम (Railway Rules) के मुताबिक बिना टिकट यात्रा कर रही महिला को ट्रेन से नहीं उतरा जा सकता है। अगर ट्रेन से जबर्दस्ती उतारा जाता है, तो वह रेलवे अथॉरिटी से संबंधित टीटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है।

24x7 Customer Services के तहत आप+91-9717630982 पर SMS करके सुझाव और फीडबैक दे सकते हैं। इसके अलावा रेलवे हेल्पलाइन नंबर-138 पर स्वच्छता, भोजन और खानपान, कोच रखरखाव, चिकित्सा आपात स्थिति और अन्य के लिए सहायता के लिए कॉल कर सकते हैं। railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp के जरिये भी आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

व्हिसल ब्लोअर की facebook पोस्ट से ऐसी भड़कीं पूर्व मंत्री 'जूते मारने' रात को ही घर पर बोल दिया धावा

मुंबई-गाजियाबाद के बाद अब भीलवाड़ा में फैमिली का दम घुटा, बाथरूम को मौत का चेम्बर बना रहे गैस गीजर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट