सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल: तीन लाख का इनामी गैंगेस्टर बाॅक्सर फर्जी पासपोर्ट से फरार, विदेश भगाने में इस माफिया का हाथ

Published : Mar 24, 2023, 03:37 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:41 PM IST
new delhi news wanted gangster boxer fled abroad on fake passport zrua

सार

मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर देश से फरार हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर वह मैक्सिको पहुंच गया है। इसके लिए उसने फर्जी पासपोर्ट का सहारा लिया। बॉक्सर ने यूपी के एक शहर से फर्जी पासपोर्ट बनवाया।

नई दिल्ली। मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर देश से फरार हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर वह मैक्सिको पहुंच गया है। इसके लिए उसने फर्जी पासपोर्ट का सहारा लिया। बॉक्सर ने यूपी के एक शहर से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और उसकी मदद से भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि उसे फरार होने में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ ने मदद की। वह दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर है। इस समय जेल से बाहर चल रहा था।

कोलकाला से फ्लाइट पकड़ी

बॉक्सर, सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है। बॉक्सर जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा है। ​गृह मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि टॉप मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल सभी गैंगेस्टर सलाखों के पीछे हैं। सिर्फ बॉक्सर ही जेल से बाहर था। उसने उत्तर प्रदेश के बेरली से रवि कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में उसने कोलकाला से फ्लाइट पकड़ी और विदेश फरार हो गया। यह भी बताया जा रहा है कि वह अकेले विदेश नहीं गया, बल्कि उसके साथ कुछ और लोग भी थे। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

गोगी गैंड लीड कर रहा था बॉक्सर

इस समय बॉक्सर ही गोगी गैंग लीड कर रहा था। जितेंद्र गोगी की विरोधी गैंग के लोगों द्वारा रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। फिर बॉक्सर ने ही गैंग की कमान संभाली थी। तीन लाख का इनामी बॉक्सर हरियाणा और एनसीआर में मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर है। उसके खिलाफ रंगदारी के लिए दिनदहाड़े गोलियां चलाने जैसे मामलों में कई केस दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह मैक्सिको से भारत में जबरन वसूली के धंधे में लगा है।

रंगदारी के लिए फायरिंग

पंजाबी बाग स्थित एक ज्वैलरी शोरूम से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं मिलने पर बॉक्सर के निर्देश पर उसके गुर्गों ने शो रुम में फायरिंग की थी। अलीपुर के एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। बुराड़ी में एक व्यवसायी अमित के हत्या की जिम्मेदारी भी बॉक्सर ने ली थी।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?