शॉकिंग घटना: 2 दोस्तों में सिगरेट को लेकर हुई खूनी जंग, एक ने शेयर नहीं किया तो दूसरे कर दी हत्या

Published : Mar 24, 2023, 03:02 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 03:04 PM IST
shocking crime bengaluru news One killed and two injured for fight over sharing cigarettefight over sharing cigarette

सार

बेंगलुरु के उप्परपेटे से बेहद हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां  सिगरेट बांटने को लेकर हुआ झगड़ा इतने खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया कि एक दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले में दो युवक घायल भी हुए हैं।

बेंगलुरु (कर्नाटक). बेंगलुरु के उप्परपेटे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों के बीच सिगरेट शेयर करने को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आलम यह था कि एक युवक की इस दौरान मौत तक हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का महौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिगर शेयर नहीं की तो कर दी हत्या

दरअसल, यह शॉकिंग वारदात गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जहां मल्लिनाथ और गणेश दोनों एक साथ थे, लेकिन अचानक दोनों के बीच सिगरेट बांटने को लेकर मारपीट हो गई। लड़ाई इतने खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई कि मल्लिनाथ मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 36 साल का मल्लिनाथ बिरादर पिछले कुछ महीनों से मैजेस्टिक के पास एक होटल में काम कर रहा था। गणेश ओर वो एक साथ एक ही कंपनी में जॉब करते थे। लेकिन जरा सी बात पर यह विवाद हो गया।

जानिए कैसे सिगरेट की वजह से एक दोस्त ने दूसरे की हत्या

बेंगलुरू पुलिस ने बताया कि मल्लिनाथ और गणेश के बीच सिगरेट को लेकर पहला विवाद वैसे तो बुधवार शाम को हुआ था। लेकिन तीसरा दोस्त मंजूनाथ ने उनको समझा कर मामला शांत करवा दिया था। लेकिन अगले दिन गुरुवार शाम करीब 7 बजे फिर तीनों मिले और सिगरेट शेयर करने वाला मुद्दा उठा। देखते ही देखते उनमें हाथापाई शुरू हो गई, इस बीच गणेश ने मल्लिनाथ के पेट में चाकू घोंप दिया। हालांकि इस मारपीट में गणेश और मंजूनाथ भी घायल हुए, लेकिन मल्लिनाथ की हालत थी सरीयस थी। उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पातल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-पुल पर बिखरी रेत पर स्लिप हुई बाइक, तभी 'काल' बनकर आ गया ट्रक, पलभर में बिखर गई फैमिली

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड