Viral CCTV में दिखा फैमिली ड्रामा, पति ने पत्नी की कर दी पिटाई, सास ने दिखाए बहू से हुए झगड़े के जख्म

यह फैमिली ड्रामा नोएड का है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें पति अपनी पत्नी मारते-पीटते घर से बाहर निकालते देखा गया। यह वायरल फुटेज सेक्टर-39 की सफायर सोसाइटी का बताया जा रहा है। 

नोएडा. यह फैमिली ड्रामा नोएडा का है। सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें पति अपनी पत्नी मारते-पीटते घर से बाहर निकालते देखा गया। यह वायरल फुटेज सेक्टर-39 की सफायर सोसाइटी का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लंबे समय से चले आ रहे करेलू झगड़े के बाद पति ने कैसे पत्नी को फ्लैट से खींचकर बाहर पटक दिया।

pic.twitter.com/E1d9RthjP7

Latest Videos

 

1. इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। महिला का आरोप है कि उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की गई। वहीं, पति ने भी पत्नी पर सास के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी अजय चाहर ने कहा कि CCTV फुटेज और महिला की शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

2. जानकारी के अनुसार, यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली अंजली की शादी चार साल पहले मथुरा के हरेंद्र के साथ हुई थी। अंजली का कहना है कि शादी के बाद से ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करते आ रहे हैं।

3. कहा जा रहा है कि अंजली के पिता पूरा दहेज नहीं दे पाए थे। इसके चलते ससुराल पक्ष नाराज थे। महिला ने अलीगढ़ में पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया है।

4. पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि पिछले दिनों वह मथुरा ससुराल अपने कपड़े लेने गई थी। लेकिन सास और ससुराल के लोगों ने उसे पीटा। हालांकि मामला शांत हो गया था।

5.अंजली का कहना है कि समझौते के बाद पति के साथ नोएडा में रहने पर सहमति बन गई थी। फिर भी 9 मार्च को मारपीट करके उसे घर से निकाला दिया गया।

6. वीडियो वायरल होने के बाद पति हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि नोएडा स्थित फ्लैट को उसने किराये पर दिया था। लेकिन कुछ दिन पहले अंजली आई और किरायेदार से फ्लैट खाली करा लिया। यही नहीं, मथुरा स्थित घर पर भी ताला जड़ दिया। आरोप है कि अंजली सास से भी मारपीट करती है।

7.हरेंद्र गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में जॉब करता है। उसने कहा कि पत्नी से आए-दिन होने वाले झगड़े के कारण ही उसे घर से बाहर निकाला गया।

8. वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने वीडियो के जवाब में कहा कि ये पति-पत्नी का आपसी विवाद है। इसे लेकर महिला थाने की प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

9.हरेंद्र सिंह पुत्र राम प्रसाद मूल रुप से प्लाट नंबर 48 आरके पुरम थाना हाईवे मथुरा का रहने वाला है।

10. हरेंद्र की शादी 19 अप्रैल 2019 को गांव जलोखरी थाना पिसावां जिला अलीगढ़ निवासी अंजली के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों नोएडा में रह रहे थे।

 

यह भी पढ़ें

ये Shocking Video देखा क्या? होली की आड़ में जापानी लड़की से बदतमीजी, हुड़दंगियों ने पीठ पर फोड़े अंडे, पकड़कर पोता रंग

वाइफ और 2 बच्चों को बैठाने के बाद बाइक नहीं संभाल सका SPG का जवान, सीधे नहर में गिरा, मोदी की सिक्योरिटी में था तैनात

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'