NRI लेडी ने किए कॉल्स-तुम Play Boy बनोगे? कई लड़के उत्साह से तैयार हो गए, जब राज़ खुला, तो होश उड़ गए

. दिल्ली पुलिस ने जयपुर से 2 लोगों को ठगी के आरोप में पकड़ा है। ये लोग युवाओं को जिगोलो(Gigolo) यानी प्ले बॉय(पुरुष सेक्स वर्कर)बनने का लालच देकर ठगते थे। पहले भी ऐसे ही ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 8, 2023 4:56 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने जयपुर से 2 लोगों को ठगी के आरोप में पकड़ा है। ये लोग युवाओं को जिगोलो(Gigolo) यानी प्ले बॉय(पुरुष सेक्स वर्कर)बनने का लालच देकर ठगते थे। बता दें कि दिल्ली में जिगोलो का पेशा बड़े स्तर पर होने लगा है। पहले भी ऐसे ही ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने जयपुर से 2 लोगों को ठगी के आरोप में पकड़ा है। ये लोग युवाओं को जिगोलो(Gigolo) यानी प्ले बॉय(पुरुष सेक्स वर्कर)बनने का लालच देकर ठगते थे। बता दें कि दिल्ली में जिगोलो का पेशा बड़े स्तर पर होने लगा है। पहले भी ऐसे ही ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

DCP आउटर नॉर्थ दिल्ली देवेश महला ने बताया कि ऑनलाइन नौकरी के नाम पर हजारों युवा ठगी का शिकार हुए हैं। उनसे जिगोलो के रूप में काम करने के लिए शुल्क के तौर पर पैसे ऐंठे गए। इस मामले में जयपुर से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें से एक व्यक्ति खुद को महिला NRI ग्राहक बताकर लड़की की आवाज में बात करता था।

ठगी के ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। अक्टूबर, 2022 में दिल्ली में ही जिगोलो (Gigolo Service) की नौकरी देने के नाम पर एक पुलिसकर्मी के बेटे से ठगी हुई थी। पीड़ित दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सहायक सब इंस्पेक्टर का बेटा था। उससे जिगोलो सर्विस की जॉब दिलाने के नाम पर 50,000 हजार रुपये ऐंठे गए थे।। पीड़ित को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर ठगी को अंजाम दिया गया था। उसे जिगोलो की पार्ट टाइम जॉब आफर की गई थी। इसमें हाईप्रोफाइल महिलाओं को सर्विस देने के एवज में 20000 से 30000 रुपए तक का प्रलोभन दिया गया था। इससे पहले उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3500 रुपए जमा करा लिए गए थे।

जून, 2022 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बाहरी उत्तर जिला बवाना ने "इंडियन जिगोलो" के नाम से चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था। इस फर्जी कॉल सेंटर ने 50 से अधिक लोगों को ठगा था। इस कॉल सेंटर में 8 लड़कियां भी काम करती मिली थीं। लड़कियां रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा जमा करने को कहती थीं।

साइबर क्राइम से निपटने के लिए गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की तरफ से एक चार अंक का नंबर जारी किया है। यह नंबर 1930 है। जब भी आप या आपका कोई जानने वाला ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो तो इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कॉल करने के बाद कॉलर को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में एक फॉर्मली कंप्लेंट दर्ज करने को कहा जाता है। इसके बाद फाइनेंशियल इंटरमिडियरीज (FI) कंसर्न के साथ एक टिकट जनरेट किया जाता है। फ्रॉड ट्रांजैक्शन, टिकट डेबिटेड और क्रेडिटेड फ्रॉडस्टर का बैंक या वॉलेट के डैशबोर्ड पर दिखता है। फ्रॉड ट्रांजैक्शन की डिटेल्स बाद में चेक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

डायल करें 4 अंक का यह नंबर और सॉल्व हो जाएगी आपकी ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या, पैसे भी आ सकते हैं वापस

हर कंपनी में इस्तेमाल होने वाला Software आखिर कैसे बन रहा ऑनलाइन फ्रॉड का 'हथियार'? RBI भी कर चुका है सावधान

Cyber Crime: एक कैब ड्राइवर के कई बैंकों में 16 अकाउंट, उन्हें किराए पर देकर 10% का पार्ट टाइम धंधा कर रहा था

Share this article
click me!