
अहमदाबाद. साबरमती आश्रम में मास्टर प्लान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बापू का यह साबरमती आश्रम हमेशा से एक अद्भुत उर्जा का केंद्र रहा है। मुझे जब भी यहां आने का मौका मिलता है। तो मैं अपने अंदर बापू की प्रेरणा सत्य अंहिसा के आदर्श और भक्ति के संकल्प को स्पष्ट रूप से महसूस करता हूं। देश के गरीबों और वंचितों के पति सेवा ही ईश्वर की सेवा है। साबरमती आश्रम आज भी बापू के इन मूल्यों को जीवित रखता है।
85 हजार करोड़ की सौगात, 10 वंदे भारत ट्रेन भी शुरू
पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इसी के साथ 85 हजार करोड़ के रेलवे के प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया है। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम के मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम अद्भुत है।
यह भी पढ़ें: 23 साल के इतिहास में पहला तेजस जेट क्रैश, जानें इस स्वदेशी लड़ाकू विमान की 10 खास बातें
1200 करोड़ का प्रोजेक्ट
पीएम मोदी ने मंगलवार को साबरमती आश्रम के कायाकल्प के लिए 1200 करोड़ के मास्टर प्लान प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। आश्रम में करीब 55 एकड़ जमीन पर विस्तान किया जाएगा। जिसके तहत करीब 36 भवनों का पुर्न विकास किया जाएगा। ये आश्रम महात्मा गांधी द्वारा साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद 1915 में स्थापित किया गया था। पीएम ने आश्रम भूमि वंदना योजना के तहत इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: हरियाणा CM के साथ शपथ लेंगे दो डिप्टी सीएम, पंजाबी और जाट समाज के होंगे चेहरे
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.