
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भावनगर में आयोजित “समुद्र से समृद्धि” कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान ₹33,600 करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात दी गई। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत 2047 का आधार है और भारत की तटीय रेखा देश की समृद्धि का द्वार बनेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को किसी बाहरी दुश्मन से ख़तरा नहीं है, असली चुनौती है – दूसरों पर निर्भरता। उन्होंने “चिप टू शिप” जैसे अभियानों का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब भारत अपने जहाज खुद बना रहा है। आईएनएस विक्रांत इसका बड़ा उदाहरण है, जिसे पूरी तरह भारतीय स्टील और तकनीक से तैयार किया गया।
यह भी पढ़ें: भावनगर रोड शो में बच्चे के शानदार एक्शन पर PM मोदी ने दिया गजब का रिएक्शन-देखें तस्वीर
पीएम मोदी ने गुजरात के व्यापारियों से आह्वान किया कि वे अपने उत्पादों पर “गरव थी कहो, आ स्वदेशी छे” का संदेश लगाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ टर्मिनल समेत गुजरात में चल रहे पोर्ट डेवलपमेंट, शिपबिल्डिंग और रीसाइक्लिंग प्रोजेक्ट देश को नई ऊंचाई देंगे।
प्रधानमंत्री ने बताया कि शिपबिल्डिंग कई उद्योगों की नींव है। 100 शिपिंग नौकरियों से 600 अन्य नौकरियां पैदा होती हैं। इसी वजह से सरकार आईटीआई, मरीन यूनिवर्सिटी, नेवी और एनसीसी को जोड़कर एक बड़ा प्रशिक्षण इकोसिस्टम तैयार कर रही है। पिछले 11 वर्षों में भारत के बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हुई है और जहाज टर्नअराउंड टाइम घटकर एक दिन से भी कम हो गया है।
भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को सहेजने के लिए लोथल में दुनिया का सबसे बड़ा Maritime Museum बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को भारत की गौरवशाली समुद्री परंपरा से जोड़ेगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य की तटीय नीतियों और आधुनिक बंदरगाह विकास ने गुजरात को देश का प्रमुख कार्गो हैंडलिंग राज्य बना दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जल-आधारित परिवहन अब देश के हर हिस्से को जोड़ रहा है।
कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने नागरिकों से आह्वान किया कि आने वाले नवरात्रि और दीपावली पर्व पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को अपनाएं और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ ने दिए त्योहारों की तैयारी और मिशन शक्ति 5.0 के लिए निर्देश